होलीक्रॉस कॉलेज में नोबेल प्राइज ऑन फिजिक्स पर स्पीच कंपटीशन में सपना प्रथम


अंबिकापुर। होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर में फिजिक्स क्लब के माध्यम से नोबेल प्राइज ऑन फिजिक्स-2023 विषयांतर्गत स्पीच कंपटीशन का आयोजन प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ के निर्देशन में किया गया।
कॉलेज के कांफ्रेंस कक्ष में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति के दौरान नोबेल पुरस्कार के अर्थ, अवधारणा को अतीत से अद्यतन तक क्रमबद्ध बताया। तत्पश्चात भौतिक विषय में प्राप्त नोबेल पुरस्कार की सूची प्रस्तुत करके इस पर चर्चा की गई। प्रतियोगिता में पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतिकरण दी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सपना अपूर्वा बीएससी तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान अर्चना यादव बीएससी द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान आर्या नामदेव बीएससी प्रथम वर्ष ने अर्जित किया। कार्यक्रम में निर्णायक गणित विभाग के सहायक प्राध्यापक आलोक चक्रवर्ती व सिस्टर दिव्या गुलाब मिंज रहे। मंच संचालन भौतिक विषय की सहायक प्राध्यापक मधु पांडेय ने किया। इस अवसर पर श्वेता सिंह, सहायक प्राध्यापक, गणित व महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में बौद्धिक कार्यक्रम की प्रस्तुती के लिए उत्साहवर्धन करने हेतु महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ का आभार प्रकट किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *