होम्योपैथिक के ख्यातिप्राप्त हृदय विशेषज्ञ डॉ. आदिले ने सेमीनार में दिया व्याख्यान

अंबिकापुर। होम्योपैथिक के ख्याति प्राप्त हृदय विशेषज्ञ डॉ. आदिले ने अंबिकापुर के सरगवां पैलेस होटल में आयोजित कार्यशाला में अपने अनुभवों को चिकित्सकों के समक्ष साझा किया। डॉ. आदिले एमबीबीएस, एमडी के साथ बीएचएमएस, एमडी व पीएचडी किए हैं। इन्होंने हार्ट के कई गंभीर मरीजों को होम्योपैथी से इलाज कर राहत दी है और चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान बनाया है। डॉ. आदिले से शिक्षा प्राप्त किए कई छात्र विदेशों से भी ऑनलाइन इनका लेक्चर अटेंड करते हैं।
अंबिकापुर में राष्ट्रीय होम्योपैथिक सेमिनार का आयोजन सरगुजा होम्योपैथिक एसोसिएशन के द्वारा किया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के कई जिले से लगभग 120 चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कांफ्रेंस में सरगुजा होम्योपैथी के कोर ग्रुप सदस्य डॉ. सुशील मिश्रा अध्यक्ष, डॉ. आनंद सोनी, डॉ. गौतम, डॉ. धीरज पांडेय, डॉ. दीपक नीलकंठ, डॉ. एएन द्विवेदी, डॉ. तड़ित चंद्रा, डॉ. श्रीकांत चैहान, डॉ. विजय यादव, डॉ. जगन्नाथ ठाकुर, डॉ. अनीता पैकरा, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. प्रियम्वदा पांडेय, डॉ. पल्लवी सिंह, डॉ. नीलम गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कांफ्रेंस में श्याम डायग्नोस्टिक, टुटेजा मेडीकोज, नेचर फार्मास्यूटिकल, भार्गव फार्मास्यूटिकल, पीएचसी लैब, रेडियंट फार्मा का सहयोग रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *