अमेरा समिति के बारदाना प्रभारी पद से किए गए पृथक

विधायक के निरीक्षण दौरान किसानों ने अवैध वसूली की बात उजागर की

अंबिकापुर। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अमेरा में किसानों के द्वारा समिति में कार्यरत बारदाना प्रभारी संजय प्रजापति के विरुद्ध बारदाना जारी करने के एवज में राशि वसूलने की शिकायत प्राप्त हुई थी। किसानों से प्राप्त शिकायत के आधार पर बारदाना प्रभारी को तत्काल पद से पृथक कर दिया गया है।
बता दें कि गुरूवार को अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने लखनपुर व अमेरा समिति का भ्रमण किया। इस दौरान वे समिति के कर्मचारियों के साथ ही किसानों से रूबरू हो रहे थे। इसी क्रम में अमेरा समिति में बारदाना प्रभारी के द्वारा गलत तरीके से सौ-सौ रुपये लेने की शिकायत सामने आई थी। इसे उन्होंने गंभीरता पूर्वक लिया और यहां मौजूद समिति प्रबंधक व बारदान प्रभारी को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने स्पष्ट हिदायत दी थी कि किसानों को शासन की मंशा के अनुसार सुविधा प्रदान करें, अवैध वसूली पर कार्रवाई होगी। इसके बाद बारदाना प्रभारी को उक्त पद से पृथक करने की कार्रवाई की गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *