मां महामाया मंदिर तक पदयात्रा कर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना

गंगापुर में स्थित शराब दुकान हटाने कई बार धरना-प्रदर्शन के बाद भी स्थिति यथावत

अंबिकापुर। शहर के गंगापुर में संचालित शराब दुकान अन्यत्र संचालित करने की मांग को लेकर वार्ड के महिला-पुरूषों ने आंदोलन, निवेदन कई बार किया लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। हालातों में बदलाव नहीं आने से क्षुब्ध होकर सामाजिक कार्यकर्ता व महिलाएं बुधवार को मां महामाया मंदिर के प्रवेश द्वार से कीर्तन-भजन करते हुए मां महामाया मंदिर तक पदयात्रा किए। इन्होंने सरगुजांचल की आराध्य मां महामाया देवी का दर्शन कर छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
वार्ड क्रमांक 47 के रहवासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री, विधायक, कलेक्टर को आवेदन देकर वे हार गए, लेकिन शासन-प्रशासन की चुप्पी बनी हुई है। वार्ड की महिलाओं ने गंगापुर शराब दुकान के कारण बनने वाली अप्रिय स्थिति की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कई बार शराब दुकान के सामने धरना-प्रदर्शन किया है। शराब दुकान का शटर गिराकर ताला बंद करने जैसा कदम भी उठाया है किंतु शराब दुकान हटाने के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलते रहा। सामाजिक कार्यकर्ता अंकुर सिन्हा, अजीज टोप्पो, सुरेश राम बुनकर, अनीता साहनी, पूजा चौहान, अंजली एक्का, मीना केशरी, पार्वती केसरी, सुनीता सिंह, मोनू, अनीश, शाहिल टोप्पो, अनिकेत सिन्हा, राहुल का कहना है शराब दुकान के कारण इलाके में असामाजिक तत्वों का जमाव रहता है। शराब दुकानों के आसपास बैठकर शराब पीना आम है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के कुछ दिन बाद पुराने हालात देखने को मिलते हैं। ऐसे में शराब दुकान हटाने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों ने गंगापुर में स्थित शराब दुकान बंद नहीं होने तक आवाज मुखर करते रहने का निर्णय लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *