छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टीम के लिए प्रज्ञा मिश्रा का चयन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ की प्रतिभावान व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी प्रज्ञा मिश्रा का छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टीम के लिए चयन हुआ है। यह टीम 4 फरवरी से 11 फरवरी तक 37वीं राष्ट्रीय बास्केटबॉल जूनियर चंैपियनशिप भुवनेश्वर, उड़ीसा में भाग लेगी। प्रज्ञा का चयन छत्तीसगढ़ प्रदेश जूनियर बालिका टीम के लिए होने पर सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के संरक्षक अनिल सिंह मेजर, अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने इन्हें बधाई दी और कहा कि आने वाले समय में नए सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट पर सरगुजा के खिलाड़ी खेलकर और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 में सरगुजा जिला ने बास्केटबॉल खेल में कई उपलब्धि हासिल की है। सब जूनियर बालक, जूनियर बालिका वर्ग में गोल्ड मेडल व खेलो इंडिया यूथ गेम्स के साथ आठ राष्ट्रीय खिलाड़ी सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ ने दिया। इस वर्ष की शुरुआत अच्छी है। राष्ट्रीय कोच ने इस उपलब्धि को देखते हुए अंबिकापुर विधायक, सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों व सरगुजा कलेक्टर से गांधी स्टेडियम के मल्टीपरपज इन्डोर हाल में बास्केटबॉल का पोल व आउटडोर में उच्च मापक का बास्केटबॉल पोल लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सभी बास्केटबॉल खिलाड़ियों की ओर से की गई मांग जल्द पूरी होगी, इसकी अपेक्षा है। सरगुजा के बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए यह पहल नया इतिहास बनाने में नींव का पत्थर साबित होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *