मिडिल स्कूल भूसु में शिक्षा का स्तर खराब

एचएम निलंबित, प्राइमरी की एचएम को नोटिस
सीतापुर विकासखंड के दूरस्थ ग्रामों के स्कूलों तक पहुुंचे कलेक्टर, बच्चों के बीच बैठकर किए सवाल


अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने सोमवार को सीतापुर विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्रों में स्कूलों का सघन निरीक्षण किया। आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों में पहुंचकर कलेक्टर ने शिक्षा का स्तर परखा और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता जांची। निरीक्षण की कड़ी में कलेक्टर सबसे पहले स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भुसू पहुंचे।

यहां उन्होंने कक्षा में जाकर बच्चों से बात करके शिक्षा की जानकारी ली। उन्होंने परिसर में स्थित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में भी शिक्षा का स्तर देखा। पढ़ाई में बेहतर प्रगति नहीं दिखने पर कलेक्टर ने बेहद नाराजगी जताई।

मध्यान्ह भोजन के निर्धारित समय में देरी और गुणवत्ता का अभाव दिखने पर कलेक्टर ने प्रधानपाठक को फटकार लगाई और जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल प्रधानपाठक को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक शाला में भी शिक्षा में लापरवाही दिखने पर एचएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश डीईओ को दिए।

कलेक्टर ने यहां भोजन सामग्री समय पर नहीं उपलब्ध करा सकने पर स्व सहायता समूह को भी बदलने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम देखी जा रही है। शाला समिति की बैठक आयोजित कर पालकों को समझाइश दें। बैठक में ग्राम सचिव भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

उन्होंने शिक्षकों को गांव में पालकों से संपर्क कर बच्चों को स्कूल अवश्य भेजने को अपील करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने स्कूलों में बच्चों के पोषण के लिए स्वयं भी सब्जियां भेंट की।
बच्चों के बीच बेंच पर बैठकर कलेक्टर किए सवाल
कलेक्टर ने माध्यमिक शाला नवापारा, आंगनबाड़ी केंद्र बेनई, प्राथमिक और माध्यमिक शाला बेनई, माध्यमिक शाला भारतपुर, माध्यमिक शाला भट्टीपारा, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला गेरसा और प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नोनियाटांगर का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों के बीच उनके साथ बेंच पर बैठकर सवाल किए और बोर्ड पर लिखकर दिखाने कहा, जिस पर बच्चों ने भी उत्साह से सही उत्तर लिखते हुए अपनी शिक्षा का परिचय दिया। भारतपुर और भट्टीपारा स्कूल परिसर में बनाए गए किचन गार्डन को कलेक्टर ने सराहा।

उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल को बढ़ावा दें, जिससे मध्यान्ह भोजन हेतु ताजा हरी सब्जियों के लिए स्व सहायता समूह पर निर्भरता कम हो।

नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कक्षा शुरु
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के साथ कलेक्टर विलास भोसकर सीतापुर में नि:शुल्क प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग कक्षा की शुरुआत के मौके पर शामिल हुए। विधायक ने युवाओं को बेहतर तैयारी कर परीक्षाओं में सफलता हासिल करने प्रोत्साहित किया।

इसी तरह कलेक्टर ने भी युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एसडीएम सीतापुर रवि राही, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा, सहायक परियोजना अधिकारी रविशंकर पांडेय सहित खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *