महापौर डॉ. अजय तिर्की के रामानुजगंज पहुंचने से सियासी हलचल तेज हुई


जिपं उपाध्यक्ष के साथ गए महापौर रामानुजगंज विस सीट से चुनाव लड़ने हैं इच्छुक
इधर भाजपा ने रामविचार नेताम को घोषित किया है प्रत्याशी

अंबिकापुर। पेशे से चिकित्सक, सरल व विनम्र स्वभाव के धनी अंबिकापुर नगर पालिक निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अंतर्गत आने वाले रामानुजगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। महापौर का दो कार्यकाल बिता चुके डॉ. तिर्की अब रामानुजगंज क्षेत्र के लोगों की बतौर विधायक सेवा करना चाहते हैं, जहां उन्होंने लंबे समय तक चिकित्सक के रूप में सेवा दी और लोगों के बीच अपनी एक लोकप्रिय चिकित्सक के रूप में पहचान बनाए। यहां से वर्तमान में वृहस्पत सिंह विधायक हैं। वहीं भाजपा की ओर से पाल के लाल, पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को इस बार पुन: विधायक प्रत्याशी बतौर चुनावी रण में उतारा है। इनके नाम की घोषणा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के रूप में गुरूवार को ही हुई है।
बता दें कि महापौर डॉ. अजय तिर्की 16 अगस्त को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के साथ रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनकी इच्छा इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की रही है, उनकी इस इच्छा के बाद उक्त विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक हलचल बढ़ गई है। उन्होंने संगठन व पार्टी से भी रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की है। रामानुजगंज प्रवास के दौरान उनके समर्थन में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काफी नारेबाजी भी की। इससे ऐसा प्रतीत हुआ कि क्षेत्रवासी उन्हें बतौर विधायक प्रत्याशी के रूप में चुनावी रणभूमि में देखना चाहते हैं। हालांकि डॉ. तिर्की का यह कोई राजनैतिक दौरा नहीं था, वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे। इस दौरान उनके समर्थन में जैसा रूख सामने आया वह क्या रंग लाएगा, कहना फिलहाल मुश्किल है। देखना यह है पार्टी व संगठन अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में सुर्खियों में रहे हालिया विधायक वृहस्पत सिंह को तवज्जो देती है या चेहरा बदल कर डॉ. अजय तिर्की को प्रत्याशी घोषित करती है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान डॉ. अजय तिर्की ने कहा कि 20 वर्ष पूर्व से वे इस विधानसभा सीट से टिकट मिलने की अपेक्षा में हैं, लेकिन संगठन, पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होगा। वे सिर्फ कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात करने गए थे। उन्होंने वहां काफी समय बिताया है। रही बात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की, तो वे अपनी मांग रख सकते हैं। इसके बाद पार्टी जो निर्णय लेगी, उसका अक्षरश: पालन करेंगे।
रामानुजगंज में नारेबाजी के बीच जोरदार स्वागत
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येेश्वर शरण सिंहदेव के सामने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक बृहस्पति सिंह के प्रति नाराजगी जाहिर की और अंबिकापुर महापौर डॉ. अजय तिर्की के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। हमारा नेता कैसा हो, डॉ. अजय तिर्की जैसा हो नारे लगे। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म होने का संकेत मिल रहा है। बुधवार को रामानुजगंज पहुंचे आदित्येश्वर शरण सिंहदेव व महापौर डॉ. अजय तिर्की का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *