रिंग रोड में वाहन खड़ा करने पर पुलिस न्यायालय में पेश करेगी प्रकरण

Court directs to registered case against officers and contractor in Ambikapur  ring road corruption case ANN | छत्तीसगढ़: रिंग रोड़ घोटाले में कोर्ट सख्त,  निर्माण में शामिल सभी अधिकारियों ...

पुलिस ने भारी वाहनों व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से वसूला 77,750

अंबिकापुर। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने अभियान चलाकर रिंग रोड में खड़ी 19 भारी वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर 23 हजार 50 रुपये व यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 73 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर 54 हजार 700 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। पुलिस ने इस दौरान रिंग रोड में स्थाई रूप से खड़े रहने वाले भारी वाहनों को मौके से हटवाया। बार-बार दी जा रही चेतावनी और समझाइश के बाद भी रिंग रोड में भारी वाहनों को खड़ा करने का सिलसिला नहीं थमा है। हालांकि पूर्व की अपेक्षा रिंग रोड की स्थिति में बदलाव आया है। पुलिस ने पुनः रिंग रोड में वाहन खड़ा नहीं करने पर प्रकरण न्यायालय पेश करने की चेतावनी दी है।

सरगुजा पुलिस एक दिन में 224 समंस, 119 जमानती, 02 गिरफ्तारी व 04 स्थाई वारंट तामिल की
सरगुजा पुलिस ने समस्त थानों में लंबित समंस, जमानती, गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंट की तामीली हेतु अभियान चलाकर एक दिन के अंदर कुल 224 समंस, 119 जमानती वारंट, दो गिरफ्तारी वारंट, 04 स्थाई वारंट तामिल किए। अभियान के तहत थाना कोतवाली द्वारा 04 स्थाई वारंट, 05 जमानतीय वारंट, 14 समंस, तामिल किए गए। थाना गांधीनगर ने 24 जमानती एवं 26 समंस तामिल किया। थाना मणीपुर द्वारा 03 जमानती वारंट, 36 समंस, थाना लखनपुर द्वारा 02 गिरफ्तारी, 19 जमानती वारंट, 24 समंस, थाना लुण्ड्रा द्वारा 04 जमानती वारंट एवं 08 समंस, थाना उदयपुर द्वारा 08 जमानती वारंट एवं 23 समंस, थाना धौरपुर द्वारा 03 जमानती वारंट एवं 02 समंस, थाना बतौली द्वारा 17 जमानती वारंट, 28 समंस, थाना सीतापुर द्वारा 20 जमानती वारंट एवं 30 समंस, थाना कमलेश्वरपुर द्वारा 06 जमानती वारंट एवं 09 समंस, थाना अजाक द्वारा 02 जमानती वारंट एवं 01 समंस, चैकी रघुनाथपुर द्वारा 06 जमानती वारंट एवं 14 समंस, चैकी कुन्नी द्वारा 05 समंस, चैकी केदमा द्वारा 03 समंस, चैकी केरजू द्वारा 02 जमानती वारंट एवं 01 समंस तामिल किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *