एक-दूसरे के राज्यों की संस्कृति व पुलिसिंग से परिचित हो रही गुजरात व सरगुजा की पुलिस

एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात की 15 सदस्यीय पुलिस टीम तीन दिन पहले पहुंची सरगुजा

अंबिकापुर। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात राज्य के 15 पुलिस कर्मियों का दल छत्तीसगढ़ राज्य के जिला सरगुजा में सांस्कृतिक भ्रमण हेतु पंहुचा है, जो सरगुजा जिले के जिला मुख्यालय सहित रेंज के विभिन्न जिलों के साथ प्रमुख कार्यालय, धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कर स्थान विशेष की जानकारी लेने में लगा है। इसी क्रम में सरगुजा के 15 पुलिस कर्मियों का दल गुजरात राज्य जाकर वहां की संस्कृति से परिचित हो रहा है। दोनों राज्यों की पुलिस एक-दूसरे राज्य की पुलिसिंग कार्यप्रणाली को जानने में लगी है।
बता दें कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत गुजरात राज्य को छत्तीसगढ़ राज्य के साथ एक जोड़ी राज्य के रूप में तय किया गया है। दोनों राज्य के बीच सामंजस्य स्थापित कर छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शहरों, जिला से पुलिस बल के सदस्यों को 15 दिनों के लिए गुजरात एवं गुजरात राज्य के विभिन्न शहरों, जिलों के पुलिस कर्मियों को 15 दिनों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य का भ्रमण कराया जाना सुनिश्चित हुआ था। इस प्रकार दोनों राज्यों के पुलिसकर्मी एक दूसरे राज्यों की कार्यप्रणाली का अवलोकन कर संस्कृति का आदान-प्रदान करेंगे, एक-दूसरे के राज्यों की पुलिस कार्रवाई को देखेंगे और सीखेंगे। उक्त कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तय समय सारिणी के अनुसार विभिन्न जिला व शहरों के थानों, पुलिस कार्यालयों एवं प्रमुख धार्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।
गुजरात पुलिस ने किया इन स्थलों का भ्रमण
21 जुलाई को गुजरात राज्य से पहुंचे 15 महिला पुलिस कर्मियों के दल ने तय कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम शहर के थाना कोतवाली, थाना गांधीनगर, महिला थाना, आजाक थाना, यातायात शाखा, पुलिस कैंटीन, ताइक्वांडो क्लब, कंट्रोल रूम, साइबर सेल का भ्रमण कराया गया। 22 जुलाई को वे केंद्रीय जेल, दरिमा हवाई पट्टी, घुनघुट्टा डैम, ठिनठिनी पत्थर, ऑक्सीजन पार्क का भ्रमण किए। 23 जुलाई को सरगुजा जिले का मुख्य पर्यटन स्थल मैनपाट, मैनपाट पीटीएस, कमलेश्वरपुर थाना, दलदली, टाइगर पॉइंट समेत अन्य पर्यटन केंद्र का भ्रमण किया। 24 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं कलेक्टोरेट कार्यालय सहित परिसर के विभिन्न शाखाओं का भ्रमण किए। शाम को आईजी कार्यालय एवं होमगार्ड कार्यालय का भ्रमण कराकर सरगुजा पुलिस एवं अन्य विभागों की कार्यशैली से गुजरात राज्य के पुलिसकर्मियों को अवगत कराया गया।

सरगुजा पुलिस कर रही गुजरात भ्रमण
सरगुजा जिले के 15 पुलिसकर्मी 21 जुलाई को गुजरात राज्य पहुंच चुके हैं, जिन्हें 22 जुलाई को अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, जैन मंदिर, 23 जुलाई को शाही बाग, अहमदाबाद थाना एवं महिला थाना एवं अन्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थानों का भ्रमण किया। 24 जुलाई को पुलिस टीम को साइबर पुलिस स्टेशन, साइबर फोरेंसिक लैब का भ्रमण कराकर गुजरात राज्य की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जा रहा है। इसी प्रकार दोनों राज्यों के पुलिस बलों के 15 दिवसीय भ्रमण में विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। आगे जिला मुख्यालय सहित रेंज के सभी प्रमुख धार्मिक, संस्कृतिक एवं पुलिसिंग कार्यप्रणाली से संबंधित आवश्यक स्थानों का लगातार भ्रमण कराया जायगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *