राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप चौथी बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल होंगे, सरगुजा को बास्केटबॉल खेल से दिलाई है पहचान, कोयंबटूर, तमिलनाडु में आयोजन

अंबिकापुर। सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के संचालक व सरगुजा के बच्चों को नि:शुल्क बास्केटबॉल प्रशिक्षण देने वाले राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह छठवीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2024 कोयंबटूर, तमिलनाडु में चौथी बार शामिल होंगे। वे छत्तीसगढ़ प्रदेश बालिका बास्केटबॉल टीम के मैनेजर के रूप में शामिल होने जा रहे हैं। इसके पहले भी वे खेलो इंडिया गेम्स में अलग-अलग जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह तीन दशक से अधिक समय से बास्केटबॉल समेत अन्य खेल गतिविधियों को गति और प्रगति प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने आदिवासी बहुल सरगुजा जिले की खेल प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया है। इससे पहले वे खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, गुवाहाटी, इन्दौर की प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं। सरगुजा जिला बास्केटबॉल खेल के लिए कई प्रकार की गतिविधियां वे करते रहते हैं। अंबिकापुर शहर में खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट पर स्कूलों व क्लबों में प्रचार-प्रसार का कार्य करने में भी वे पीछे नहीं हैं। बच्चों को खेल से जोड़ने के लिए उन्होंने हरसंभव प्रयास किया है। वे जिला खेल विकास मंच के तहत सरगुजा में अपने सहयोगी खेल प्रशिक्षकों व राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ विभिन्न खेलों का संचालन व आयोजन करते आ रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक बच्चे खेल से जुड़ सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *