मो. रफी की पुण्यतिथि पर एक शाम रफी के नाम का आयोजन


नगर के प्रतिभावान गायक कलाकारों ने सुमधुर गीतों से शमां बांधा


अंबिकापुर। मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर 31 जुलाई को जिम्नास्टिक क्लब अंबिकापुर द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया।

गुरुनानक चौक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी गृह विभाग बानी मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य, महापौर अंबिकापुर डॉ. अजय तिर्की की अध्यक्षता एवं समाज सेवी वंदना दत्ता, साहित्यकार विजय गुप्त, कवि विनोद हर्ष, गर्ल्स स्कूल प्राचार्य आरएल मिश्र, संगीत शिक्षक विवेक मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह देव, पार्षद नुरूल हसन सिद्दीकी, डॉ. संजय गोयल व राजेन्द्र जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बालक, युवा तथा अनुभवी तीनों पीढ़ी के लोगों ने मोहम्मद रफी साहब को अपने सुमधुर प्रस्तुतियों से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के प्रतिभावान गायक कलाकारों ने मो. रफी के एक से बढ़कर एक गीतों को सुरों में पिरोकर अपनी सुमधुर प्रस्तुतियों से शमा बांध दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बानी मुखर्जी ने सभी गायक कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने कहा ताकि नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।

महापौर डॉ. अजय तिर्की ने जिम्नास्टिक क्लब का ऐसे शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा गायक कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए नन्हीं प्रतिभावान गायिका सताक्षी से सबको प्रेरणा लेने की बात कही।

इस अवसर पर जिम्नास्टिक क्लब के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह देव ने जिम्नास्टिक क्लब के संस्थापक स्व. युनुस खान को याद करते हुए बताया कि 30 साल पहले रफी साहब के जबरदस्त फैन यूनुस ने इस परंपरा की नींव रखी, जो आज तक उनके चाहने वालों व स्वजनों के सहयोग से निरंतर जारी है।

समाज सेवी वंदना दत्ता, विनोद हर्ष, प्राचार्य आरएल मिश्र तथा जिम्नास्टिक क्लब के अध्यक्ष अमीन खान ने भी गायक कलाकारों को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन समिति की संयोजिका मीना वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन समिति के सदस्य जयेश वर्मा ने किया।

अपने शानदार गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले गायक कलाकारों में कवि संतोष सरल, फरीद बेग, राधेश्याम मानिकपुरी, सूरज पाठक, कमल पटेल, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, सताक्षी वर्मा, इमरान खान, स्वतंत्र गुप्ता, प्रभावती भगत, नितेश पांडे, मुमताज, मनीष श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मुखर्जी, संतोष सरकार, बसंत खुटिया, मृदुल वर्मा, राजेन्द्र सिन्हा, समीक्षा कश्यप, गौरव राय, सारिका मिश्रा, वीरेंद्र मंडल, लता चौहान, अराध्य श्रीवास्तव तथा शिल्पी प्रमुख रहे।

इस अवसर पर पूर्व उपभोक्ता फोरम के सदस्य अशफाक अली, पेंशनर समिति जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, साहित्यकार अजय शुक्ल बाबा, अंचल सिन्हा, प्रकाश कश्यप, सुनीता दास, नूतन सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *