जीत के बाद प्रथम कुसमी आगमन पर विधायक उद्धेश्वरी का अभूतपूर्व स्वागत, पूर्व विधायक सिद्धनाथ एवं चिंतामणि भी रहे साथ

कुसमी/ नव निर्वाचित सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा का शनिवार को प्रथम नगर आगमन पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने आतिशबाजी, फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। दस वर्ष के बाद सामरी विधानसभा में फिर से कमल खिलने पर क्षेत्र के भाजपा समर्थकों में हर्ष व उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को विधायक के नगर आगमन की सूचना पर सैकड़ो कार्यकर्ता जनपद कार्यालय के समीप मुख्य मार्ग में स्वागत की तैयारी में घंटो पहले से डटे रहे और जैसे ही विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, पूर्व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा, पूर्व विधायक चिंतामणी महराज का आगमन हुआ समर्थकों ने आतिशबाजी, फूल मालाओं एवं गाजे बाजे के साथ स्वागत व नारेबाजी किया। इसके पश्चात विधायक व अतिथियों ने जपं कार्यालय के सभा कक्ष के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। यहां सभी अतिथियों का जपं सीईओ डॉ अभिषेक पांडेय व सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष सूरजमल सोनी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि इस सभाकक्ष का पूर्व विधायक चिंतामणि महाराज के मद से जीर्णोद्धार हुआ है, इसमें यदि और भी कुछ कमी रह गई होगी तो उसे भी मेरे द्वारा पूरा कराया जाएगा। जनपद परिसर में बने बगीचा में पौधा रोपण करने के बाद विधायक पैदल ही नगर के वार्ड नंबर दो एवम मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर में जाकर मत्था टेक आशीर्वाद लेने के पश्चात कार्यक्रम स्थल सहकारी बैंक प्रांगण में पहुंची। यहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें लड्डूओ से तौलकर सम्मानित किया। यहां भी भारी संख्या में उपस्थित भाजपा के महिला व पुरुष समर्थकों में विधायक का स्वागत करने की होड़ मच गई, तब पुलिस द्वारा सभी को समझाईश देते हुए शांति व्यवस्था बनाई गई।
सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने कहा कि सामरी क्षेत्र की जनता ने पहली बार किसी महिला को विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। आप लोगो ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है, उसका आभार जताने के लिए ही मैं आप सब के बीच में आई हूं, आप सभी की एकजुटता ने मुझे विधानसभा तक पहुंचाने का काम किया है। इसलिए केवल मैं ही नहीं आप सब भी क्षेत्र के विधायक हैं। नरेंद्र मोदी ने देश के लिए जो संकल्प लिया है, हम उस काम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे, गांव में जो भी केंद्र सरकार की योजना रुकी हुई है, उसे पुरा करना है, पिछली कांग्रेस की सरकार ने जो 18 लाख आवास को रोक कर रखा है, उसको शुरू करेंगे, दो वर्ष के धान का बकाया बोनस के साथ, महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा, भाजपा जो कहती है, वो करती है, हर गांव में जाकर पंचायत स्तर की समस्याओं का समाधान करूंगी और क्षेत्रवासियों के अपेक्षा में खरा उतरने का पूरा प्रयास करुँगी।
पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैकरा ने उद्धेश्वरी पैकरा को भरी मतों से विधायक बनाने पर क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं सभी को पूरा करेंगे, इसके साथ ही चांदो में भी एक महाविद्यालय खोला जाएगा।
पूर्व विधायक चिंतामणी ने कहा कि मेरा जब से भाजपा में घर वापसी हुआ है, तब से मेरे द्वारा पूरा सरगुजा संभाग का दौरा किया गया, सामरी विधानसभा में कम समय दिया, लेकिन इस परिस्थिति में जनता से सोशल मीडिया के जरिए अपील करता रहा, जब सभी मन लगाकर काम करते हैं, तो कोई काम मुश्किल नही होता, यही कारण है कि आज सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटो में कांग्रेस का सफाया हो गया है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकेश साहू व पार्षद बालेश्वर राम ने किया, आभार प्रदर्शन मंडल उपाध्यक्ष अशोक सोनी ने किया।
इस अवसर पर मुन्ना लाल चौधरी, जन्मजय सिंह, उमेश्वर ओझा, संजय जायसवाल, सुधेश पैकरा, आनंद जायसवाल, शिवशंकर मरावी, रामानंद यादव , जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह , हीरामुनी निकुंज ,विनोद गुप्ता, राकेश भारती , रमेश गुप्ता, अर्जुन यादव , एमडी शमीम , जहरूल अंसारी , नंदू यादव , बालो बाई, सुनीता भगत , बसंती भगत , मनी यादव, भोला यादव , विजय भगत , विवेक कश्यप, अजय सिंह , नवीन सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, आम जनता सहित काफी संख्या में क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल महामंत्री बालेश्वर नायक सहित विकेश साहू द्वारा किया गया ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *