एक्शन मोड में विधायक…रुपये वसूलने वाले समिति प्रबंधक और बारदाना प्रभारी को लगाई फटकार


कहा-अवैध वसूली करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे, किसानों से संवाद के साथ समिति प्रबंधकों से दिक्कतों की जानकारी ली

अंबिकापुर। अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक एक्शन मोड पर आ गए हैं। गुरूवार को उन्हें धान खरीदी केंद्र में सौ-सौ रुपये बारदाना प्रभारी के द्वारा लेने की जानकारी मिली और वे किसानों के बीच धान खरीदी केंद्र में पहुंच गए। उन्होंने समिति प्रबंधक व इनके सहयोगी को जमकर फटकारा और कहा अवैध वसूली करने वाले सावधान हो जाएं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने समितियों के निरीक्षण दौरान किसानों व समिति प्रबंधकों से धान खरीदी में आ रही दिक्कतों के बारे में भी जानने का प्रयास किया। लखनपुर धान खरीदी केंद्र में किसानों ने किसी प्रकार की दिक्कत नही होने का हवाला दिया। यहां की व्यवस्था से वे संतुष्ट नजर आए। लहपटरा अमेरा में किसान विधायक राजेश अग्रवाल को अपने बीच पाकर सीधे उनसे संवाद करने लगे। इस दौरान किसानों से सौ-सौ रुपये लेने की बात सामने आई थी। विधायक ने समिति प्रबंधकों को आगाह कराया कि वास्तविक किसानों की धान खरीदी जाए, कोचिए धान की बिक्री न करने पाएं इसका ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, शमीम खान, यतेंद्र पांडेय, दिनेश बारी, तबरेज आलम, अमित बारी भी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *