अमरजीत भगत के करीबियों के घरों में आईटी की टीम दी दस्तक, चौथे दिन भी कार्रवाई जारी


मैनपाट निवासी कांग्रेस नेता अटल यादव व अंबिकापुर के टिम्बर व्यापारी राजीव अग्रवाल के घर में दबिश

अंबिकापुर। शहर में चार दिन से डटी आईटी की टीम की छापामार कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर में स्थित बंगले से लेकर सरगुजा के सीतापुर व बलरामपुर जिला के राजपुर तक टीम दस्तक दे चुकी है। रोजाना ऐसे नए चेहरे सामने आ रहे हैं, जो मंत्री के करीबी रहे हैं। इसमें पुलिस अधिकारी, व्यवसायी, इंजीनियर के अलावा पूर्व मंत्री के पीए, गौ सेवा आयोग के सदस्यों का अभी तक शामिल हैं। सीए से भी टीम ने मंत्री अमरजीत भगत के इन्कम टैक्स रिटर्न की फाइल सहित अन्य जरूरी दस्तावेज हासिल किए हैं। आईटी की चल रही बड़ी कार्रवाई के बाद अब लोग संभावित अन्य चेहरों की बातें करने लगे हैं, जिनके यहां कभी भी आईटी की टीम पहुंच सकती है।
बता दें कि ईडी के द्वारा छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ कोयला घोटाले में एफआइआर दर्ज करने के बाद 31 जनवरी की अलसुबह आयकर की मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम इनके अंबिकापुर, रायपुर स्थित बंगले, गृह ग्राम पार्वतीपुर, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित कार्यालय, पाइप फैक्ट्री के अलावा अन्य ठिकानों में एक साथ छापामार कार्रवाई की थी। टीम के द्वारा इनके बेनामी संपत्तियों के बारे में पूछताछ की जा रही है। टीम की नजर पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के करीबियों पर भी टिकी है। लगातार चल रही छापामार कार्रवाई के बीच सीतापुर, अंबिकापुर कोतवाली सहित अन्य थाना में टीआई रह चुके एसआइ रुपेश नारंग, पूर्व मंत्री के निज सहायक राजपुर निवासी राजेश वर्मा, फ्रेंकलिन टोप्पो, इंजीनियर प्रमोद टोप्पो के चेहरे सामने आए थे। आईटी की टीम गुरुवार की रात मैनपाट के कांग्रेसी नेता व गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव के घर में भी छापामार कार्रवाई की। शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे कांग्रेस नेता व टिम्बर व्यवसायी राजीव अग्रवाल के अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट एचएस जायसवाल के अंबिकापुर स्थित निवास व कार्यालय में टीम पहुंच गई, इसके बाद हड़कंप की स्थिति बन गई है। गौ सेवा आयोग के सदस्य अटल यादव पर मैनपाट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर जमीन खरीदी व कब्जा करने जैसे आरोप लगते रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि आयकर की टीम ने सीए एचएस जायसवाल से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के आयकर रिटर्न की फाइल ली है। टीम इनके बैंक खाते सहित वैध-अवैध संपत्तियों के दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले ली है। टीम ने सभी को पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री के बंगले में लाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *