जलसंकट की स्थिति से उबारने मेयर व कमिश्नर प्रारंभिक जनसंपर्क में साधारण, रेस्ट डैम, तकिया फिल्टर प्लांट एवं नगर के विभिन्न पानी टंकियों का निरीक्षण


अंबिकापुर। नगर क्षेत्र में हुई अल्प वर्षा के कारण स्थानीय विश्राम घाटों में अल्पावधि कम को ध्यान में रखते हुए महापौर एवं निगम आयुक्त के विश्राम घाट, तकिया फिल्टर प्लांट एवं नगर के विभिन्न पानी टंकियों का निरीक्षण किया गया। बारिश कम होने के कारण बांध में बारिश कम हुई है। आगामी ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से मुक्ति के लिए आयुक्त अभिषेक कुमार से चर्चा के बाद विभिन्न उपाय करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इसमें तकिया फिल्टर प्लांट से आने वाला पानी जल कमी वाले स्थान पर पाइपलाइन लगाना, भूमिगत पानी से पानी की कमी करना, जल आपूर्ति प्रभारी को दिया गया। निगम क्षेत्र के अधीन पटपरिया पानी प्लाजा को बोर से भुगतान की सुविधा होने के कारण अन्य टंकियों के आसपास भी बोर करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। निरीक्षणालय व आयुक्त के साथ संतोष रवि कार्यपालन निदेशक, प्रशांत ओपनलर जल कार्यालय प्रभारी, प्रदीप पैंकरा सहायक अभियंता के अलावा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *