अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-सरगुजा को बनाएंगे चिकित्सा हब

जल्द होगी जिले में नए चिकित्सकों की पदस्थापना, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मंगलवार को अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध जिला चिकित्सालय के मातृ-शिशु स्वास्थ्य अस्पताल का निरीक्षण किया, साथ ही मेडिकल कॉलेज में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, कलेक्टर विलास भोस्कर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, सीएमएचओ डॉ. आरएन गुप्ता, पार्षद आलोक दुबे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वास्थ्य मंत्री ने मातृ शिशु स्वास्थ्य भवन के प्रसव विंग, एसएनसीयू, गायनिक वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और महिलाओं से सीधे बात कर चिकित्सालय में मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सुविधाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि चिकित्सकों की टीम इसी तरह बेहतर काम करते हुए महिलाओं और बच्चों के इलाज में संवेदनशीलता बरते, जिससे लोगों का विश्वास बना रहे। उन्होंने कहा कि पूर्व में किए गए निरीक्षण के पश्चात आज की स्थिति में प्रगति देखी जा रही है। लोगों तक बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने अस्पताल प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधन द्वारा की गई मांगों को भी समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर सरगुजा संभाग को एक सौ नए चिकित्सक मिलेंगे। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की खोज के लिए उन्होंने जिला कलेक्टरों को फ्री हैंड करने की बात कह डाली। साथ ही पत्रकारों से कहा कि उनके नजर में भी अगर विशेषज्ञ चिकित्सक हैं, तो इससे स्वास्थ्य प्रशासन और मुझे अवगत कराएं।
अनुपूरक बजट में लेंगे मेडिकल कॉलेज के लिए अतिरिक्त राशि
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नवनिर्मित चिकित्सा महाविद्यालय के शेष कार्यों हेतु बजट राशि 109.92 करोड़ की राशि के एजेंडा पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में उक्त अतिरिक्त राशि को लेकर पूरा करने की योजना है, जिससे शेष कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके। लंबे समय से लंबित एमआरआई मशीन की स्वीकृति पर उन्होंने कहा कि एमआरआई मशीन हेतु 10.24 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जल्द मशीन स्थापित कर ली जाएगी। एमसीआई मापदंड के अनुसार नवीन चिकित्सकीय सृजन पदों सहित विभिन्न बिंदुओं पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास सरगुजा को चिकित्सा हब बनाने का है। इसके लिए आवश्यकता अनुरूप कॉलेज में प्राध्यापकों की नियुक्ति, चिकित्सकों की पदस्थापना, आवश्यक केमिकल्स और रीजेंट्स की उपलब्धता, समय पर पदोन्नति सभी बिंदुओं पर प्रभावी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर और चिकित्सालय परिसर में अनिवार्य रूप से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने जिला, अस्पताल एवं कॉलेज प्रबंधन को निर्देशित किया।


सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 20 एकड़ भूमि की जरूरत
सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए मेडिकल कॉलेज डीन ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल स्थापना हेतु 20 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कलेक्टर विलास भोस्कर से इसके लिए जरूरी कार्रवाई को लेकर चर्चा की। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में इलाज कराने आए लोगों की सुविधा हेतु मंगल भवन के बगल में शेड निर्माण, बिलासपुर रोड से मेडिकल कॉलेज तक सीधा पहुंच मार्ग, परिसर में स्वच्छता, एमआरआइ मशीन के संचालन हेतु डीएमएफ से टेक्नीशियन की नियुक्ति आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में एंबुलेंस की मांग को भी पूरा किया जा रहा है। साथ ही जल्द ही लगभग 10 चिकित्सकों की पदस्थापना जिले में की जाएगी। इसके साथ ही पूरे संभाग में बड़ी संख्या में चिकित्सकों की पदस्थापना होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *