महाशिवरात्रि पर शिवालयों में हुई हर-हर महादेव की गूंज

अंबिकापुर। महाशिवरात्रि का पर्व सरगुजा जिले में धूमधाम से मनाया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम की अनुगूंज के साथ श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह भंडारा सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया।
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। शहर के हर मोहल्ले से श्रद्घालु अलसुबह से ही महादेव की आराधना के लिए घरों से निकलने लगे थे। शाम ढलने तक नगर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा के लिए श्रद्घालुओं का पहुंचना हो रहा था। शिवालयों में श्रद्घालुओं ने दुग्ध, जल, शहर, घी, दही सहित अन्य पदार्थों से अभिषेक कर भक्ति भाव से भोलेनाथ की पूजा की। नगर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में मेले जैसा माहौल था, यहां हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्घालुओं की कतार दोपहर बाद तक लगी रही। इसके अलावा नगर के पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, स्टेडियम कांप्लेक्स के पास स्थित नगर निगम के शिव शंकर मंदिर, बौरीपारा शिव मंदिर, नवापारा में महाकालेश्वर मंदिर एवं मायापुर, चांदनी चौक, खैरबार रोड, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, नमनाकला, जोड़ापीपल, दर्रीपारा, केदारपुर, सांडबार स्थित बाबा वनेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी, सदस्यों के साथ आम स्वयं सेवकों ने श्रद्घालुओं की भीड़ के बीच व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना रहा।
पुलिस अधिकारी लेते रहे जायजा
रामानुजगंज रोड में शहर सीमा पर मुख्य सड़क के किनारे शंकर घाट, शिव मंदिर होने व श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी व यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे। शहर के चौक-चौराहों व हर देवालयों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। वाहनों की लंबी लाइन और जाम की स्थिति को देखते हुए कई भक्त मां काली मंदिर के समीप ही वाहन खड़ी करके मंदिर तक पहुंचे।

पूरे दिन चलते रहा भंडारा
महाशिवरात्रि को लेकर पूजा समितियों व मंदिर समितियों द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी। सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी, सदस्यों ने व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। भंडारे का भी आयोजन किया गया था। शिवालयों में भजन-कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण था। शंकरघाट में शौण्डिक समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। शहर के गांधी चौक, नमनाकला शंकर मंदिर, जोड़ा पीपल, स्टेडियम कांप्लेक्स के पास स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी भंडारे का आयोजन किया था।
अलसुबह से 230 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी रहे तैनात
महाशिवरात्रि के अवसर पर सरगुजा जिले के विभिन्न शिवालयों में सरगुजा पुलिस के द्वारा तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। देवालयों में अलग से कार्यालयीन बल, रक्षित केंद्र के बल को तैनात किया गया है। पांच राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में 230 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अलसुबह चार बजे से ही तैनात रहे।
शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के दौरान व्यवस्था बनाए रखने स्थायी पुलिस पिकेट सहित अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी मुख्य आयोजन स्थलों, मंदिरों, विभिन्न चैक चैराहों में ट्रैफिक व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस को विभिन्न प्रमुख मार्गों में तैनात किया गया है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी में लगी है। पुलिस पेट्रोलिंग टीम अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण कर व्यवस्था बनाए रखेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *