सहारा इंडिया में जमा रुपये की वापसी के लिए सरकारी पहल भी थोथी साबित हुई


आजाद सेवा संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, वृहद आंदोलन की चेतावनी

अंबिकापुर। सहारा इंडिया में जमा किए गए करोड़ों रुपये की वापसी नहीं हो पाई है। रुपये जमा करने वाले जरूरतमंदों को उम्मीद थी कि समय आने पर उनके हाथों में लाखों रुपये होगा, जिससे उनके जरूरतों की पूर्ति होगी, बेटी-बेटे की शादी, घर बनाने के समय रुपये काम आएंगे, लेकिन आमजनों को जमा राशि का लाभ नहीं मिल पाया है। ऐसे में हजारों, लाखों लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। आजाद सेवा संघ ने जमाकर्ताओं के रुपये की जल्द वापसी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है और प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नाम सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है।
आजाद सेवा संघ के प्रदेश सचिव रचित मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई वर्षों से सहारा इंडिया बैंक में जमा की गई धनराशि को सुरक्षित मानने वाले ग्राहकों के सामने अब कई समस्याएं आड़े आ रही हैं। भारत सरकार द्वारा सहारा इंडिया को अधिकृत कर पैसे पुन: खाताधारक को वापस करने की बात कही गई थी। इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया गया, जिसमें खाताधारकों के जमा पैसे से जुड़ी जानकारियां दी गईं। परंतु इससे भी कोई फायदा देखने को नहीं मिल रहा है। सहारा इंडिया के मालिक के निधन के बाद सरकारी घोषणा के बावजूद लोगों को अब तक उनके पैसे वापस नहीं मिले हैं। विभिन्न वर्गों के लोगों ने इस बैंक में अपनी कड़ी मेहनत के पैसे जमा किए थे, जिससे उन्हें सुरक्षित भविष्य होने की उम्मीद थी। शादी, बच्चों की शिक्षा सहित और अन्य जरूरतों के लिए जमा किए गए रुपये नहीं मिलने से उपभोक्ता निराश है। मध्यमवर्गीय और कमजोर वर्ग के लोगों को अधिक परेशानी हो रही है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए गैर राजनीतिक दल ने सहारा इंडिया से रुपये रिफंड मिले, इसके लिए पहल की है कि। इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर वृहद आंदोलन जनता के साथ मिलकर करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता, रिंकू गुप्ता, आनंद सिंह, मुकेश गुप्ता सोनू गुप्ता, कान्ति गुप्ता, राहुल केशरी, शरद गुप्ता, मंतुलाल गुप्ता, राजा श्रीवास्तव, अमन खान, जय राम, धर्मेंद्र गुप्ता, रिया तिवारी, सोनू गुप्ता, सुभाष चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *