छात्राओं ने ली तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ

अंबिकापुर। विश्व युवा दिवस पर युवा वर्ग किसी प्रकार के दुर्व्यसन से मुक्त हों, इसके लिए तंबाकू व इनसे बने पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई और इनसे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएन गुप्ता के आदेशानुसार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र राम एवं जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डॉ. शैलेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुआ। एनसीडी एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम में पदस्थ अधिकारियों के सहयोग से विश्व युवा दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जीएनएम नर्सिंग स्कूल की सभी छात्राएं उपस्थित रहीं। इन्हें तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से डॉ. सुमन कुमार जिला समन्वयक एनटीसीपी ने बताया। छात्राओं को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर रानू गुप्ता सोशल वर्कर, मनोज बिसेन नर्सिंग ऑफिसर, एम. तिवारी शिक्षिका सहित स्टाफ का श्रेयस्कर योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *