घर में घुसकर नर्स एवं उसके पुत्र के साथ मारपीट करने वाले पार्षद सहित चार गिरफ्तार, दरवाजा तोड़कर घर में घुसने का आरोप, झंडारोहण को लेकर बनी थी विवाद की स्थिति

अंबिकापुर। गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी के दिन झंडारोहण को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित होने के बाद घर का दरवाजा तोड़कर देर रात काफी संख्या में घर में घुसे लोगों ने नर्स व उसके पुत्र के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत कोतवाली थाना में की गई थी, जिस पर पुलिस ने भाजपा पार्षद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपितों की करतूत सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक शहर के लरंग साय वार्ड क्रमांक 23, घुटरापारा मोहल्ले में आंगनबाड़ी व सोसायटी के सामने गणतंत्र दिवस के मौके पर जन अधिकार परिषद संस्था की अध्यक्ष निशा सोनी पति संतोष सोनी द्वारा हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी की गई थी। यहां कन्हैया बघेल नामक व्यक्ति अलसुबह झंडा फहरा दिया। जब वे झंडा फहराने पहुंचे, तो कन्हैया से विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद उन्होंने स्थान बदल कर ध्वजारोहण किया। आरोप है कि इसके बाद कन्हैया बघेल ने निशा सोनी के घर के दरवाजे पर आकर गाली-गलौज कर विवाद करना शुरू कर दिया। इसके बाद वार्ड पार्षद सिकंदर, आकाश गुप्ता उर्फ टिंकू, अजय सारथी सहित 20-25 लोगों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की स्थिति निर्मित कर दी। निशा सोनी के पुत्र आशु ने बीच-बचाव का प्रयास किया। आरोपित और उत्तेजित होकर निशा सोनी की ओर बढ़ने लगे तो वह अपने पुत्र के साथ घर के अंदर की ओर जाने लगी, तो आरोपित घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे। निशा सोनी ने पुलिस को बताया है कि सभी नशे में थे। इनके द्वारा निशा सोनी के पुत्र आशु को कहीं भी मिलने पर मारने की धमकी दी गई। देर रात में दरवाजे को बलपूर्वक तोड़कर मारपीट की घटना को पुन: अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची थी, इस दौरान पुलिस को भी इनकी हुज्जतबाजी का सामना करना पड़ा। इसके बाद वार्ड पार्षद सहित काफी संख्या में थाना पहुंचे लोगों ने पुलिस के सामने भी दबंगई दिखाई। पुलिस ने किसी तरह इन्हें शांत कराया। शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस ने अपराध दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

गणतंत्र दिवस के दिन घुटरापारा मोहल्ले में झंडारोहण को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। इसके बाद एक महिला व उसके पुत्र के घर में बलपूर्वक घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। मामले में वार्ड के पार्षद सहित चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
स्मृतिक राजनाला, नगर पुलिस अधीक्षक

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *