पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम का आरोप रामानुजगंज विधायक बृहस्पिति सिंह ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ाया

रामानुजगंज/भाजपा ने प्रदेश प्रदेशव्यापी आव्हान के तहत पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में बलरामपुर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान भाजपा के कद्दावर नेता रामविचार नेताम ने रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह पर क्षेत्र की जनता पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही रामविचार नेताम ने कहा कि हम क्षेत्रीय विधायक की शिकायत करने आये हैं और हमें पता है कि जब सैय्या भये कोतवाल तो डर काहे का उन पर कोई कार्यवाही नहीं होगी, फिर भी लोकतंत्र में सबको अधिकार है, हम अपना काम कर रहे हैं। दरअसल भाजपा ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध विधानसभा स्तर पर घेराव करने की रणनीति बनाई है। जिसके तहत रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर नेता रामविचार नेताम के नेतृत्व में भाजपाइयों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने का प्रयास किया।

इस दौरान पुलिस ने भाजपाइयों को रोकने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और पुलिस बल के साथ भाजपाइयों की झूमाझटकी भी देखने को मिली। पत्रकारों से बात करते हुए रामविचार नेताम ने क्षेत्रीय विधायक बृहस्पति सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है विधायक को अपने आका का संरक्षण प्राप्त है इसलिए अधिकारियों में जाँच करने का दम नही है। जिसके बाद भाजपा नेता रामविचार नेताम ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा । भाजपा प्रदेश स्तर पर विधानसभा स्तरीय धरना प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान क्षेत्रीय मामलों, समस्याओं, मांगों के साथ ही प्रदेश स्तर के विषय भी इन धरना प्रदर्शन के दौरान उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रदर्शन पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के नेतृत्व में हुआ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *