बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए उनकी सोच को शिक्षा, संस्कार, अध्यात्म की ओर ले जाएं-शकुंतला पोर्ते


स्वामी विवेकानंद व महर्षि ज्ञानयुग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंची विधायक

प्रतापपुर। स्वामी विवेकानंद और महर्षि स्कूल के संस्थापक महर्षि महेश योगी का जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है, उनके जीवन से मिली सीख को आधार बनाकर हम आगे बढ़ेंगे तो कभी पीछे नहीं रहेंगे। विधायक शकुंतला पोर्ते ने बच्चों से उक्त बातें महर्षि विद्या मंदिर प्रतापपुर द्वारा आयोजित महर्षि ज्ञानयुग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने स्कूल में श्रीराम पुस्तकालय के लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद के साथ महर्षि स्कूल के संस्थापक महर्षि महेश योगी का जन्म दिवस था। प्रतापपुर के महर्षि स्कूल में इसे महर्षि ज्ञान युग दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में विधायक शकुंतला पोर्ते मुख्य अतिथि तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, अजीत शरण सिंह, नगर पंचायत उपाध्यक्ष रजनी अग्रवाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता, मुकेश तायल, विश्वजीत सोनी, अंबिका जायसवाल तथा पुरुष शिक्षा समिति के अध्यक्ष राकेश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य रजनीश सिंह कर रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि योगी के पूजा से हुई इसके बाद विधायक ने फलदार वृक्ष रोपित किया। मंच पर अतिथियों का तिलक लगाकर तथा पुष्पगुच्छ से स्वागत के बाद बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी।
बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए शकुंतला पोर्ते ने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद कहा करते थे कि जैसा सोचोगे वैसा बनोगे, यह आज बताने का आशय है यहां छोटे-छोटे बच्चे हैं। इन्हें अभी से भविष्य की सोच लेकर चलना पड़ेगा। अभिभावकों से उन्होंने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं। हमें अभिन्न कोशिश करनी चाहिए कि उनकी सोच को शिक्षा, संस्कार, आध्यात्म की ओर ले जाएं, ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित हो सके। बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए भगवान राम से जुड़ी प्रस्तुतियों पर उन्होंने कहा कि मैं राम की भक्त हूं, हम सबको उनकी तरह मर्यादा का पालन कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और अच्छी तरह पढ़ाई कर भविष्य उज्जवल करने प्रेरित किया। कार्यक्रम को लाल संतोष सिंह और प्राचार्य रजनीश सिंह ने भी संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य संगीता श्रेष्ठ ने, आभार प्रदर्शन व कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन के सुनील श्रेष्ठ ने किया। प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधायक ने महर्षि महेश योगी के छत्रछाया में ब्रह्मचारी गिरीश नामक पुस्तक का विमोचन भी किया। इस दौरान प्रेमपाल अग्रवाल, अवधेश पांडेय, स्वामी आत्मानंद के प्राचार्य केबी यादव, विनोद श्रेष्ठ, अजय जायसवाल, अंकुर बंसल, राजेश कश्यप, विक्रम प्रताप सिंह, विक्रम नामदेव, काजू कश्यप, आकाश मित्तल, प्रिंस सिंह उपस्थित थे।
श्रीराम और सीता बने बच्चों का पैर छूकर विधायक लीं आशीर्वाद
बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मंत्रमुग्ध हुई विधायक शकुंतला पोर्ते ने अपनी ओर नगद पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। एक कार्यक्रम में भगवान श्री राम और माता सीता के रूप में आए बच्चों को देखकर शकुंतला पोर्ते खुद को रोक नहीं पाईं और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लीं।
बच्चों का प्रशस्ति पत्र व मैडल देकर सम्मान
महर्षि ज्ञानयुग दिवस से पहले प्रबंधन ने वार्षिक खेल प्रतियोगिता के साथ अन्य आयोजन कराए थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर शकुंतला पोर्ते व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *