एक ही नारा-एक ही नाम जय श्री राम…जय श्री राम का शहर में हुआ उद्घोष, सरस्वती शिशु मंदिर समिति ने निकाली भव्य शोभायात्रा

अंबिकापुर। सरस्वती शिशु मंदिर समिति द्वारा संचालित महाविद्यालय, विद्यालय के अलावा शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवार श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवीगंज रोड में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से जोड़ा पीपल, गुदरी चौक, गुरुनानक चौक, महामाया चौक, जयस्तंभ चौक, राम मंदिर, संगम चौक होते हुए शोभायात्रा का स्कूल में समापन हुआ। इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं हाथ में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, भारत माता की जय, एक ही नारा-एक ही नाम जय श्री राम… जय श्री राम जैसे अन्य जयघोष लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा दोरान शहर के श्रद्धालुओं जगह-जगह पुष्प वर्षा किया। शोभायात्रा सरस्वती शिशु मंदिर समिति के व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, समिति के सदस्य कपिल देवनारायण पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी तिवारी, शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी रानी रजक, सशिुमं स्कूल की प्राचार्य मीरा साहू, शिशु मंदिर सुभाषनगर के प्राचार्य संदीप साहू, प्रवीण शर्मा, सूरज कुमार, प्राध्यापक ऋषि सिंह, धर्मेंद्र श्रीवास्तव सहित सभी संस्थाओं के विद्यार्थी उपस्थित थे।

उत्सवी माहौल में सभी से भागीदारी निभाने का दिया संदेश
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा ने आयोजन के परिप्रेक्ष्य में कहा शोभायात्रा का आयोजन अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्व सामाजिक एकता का माहौल बनाने के लिए किया गया। इसके माध्यम से उत्सव के माहौल में सभी की भागीदारी बनी रहे, यह संदेश दिया गया। रैली के माध्यम से यह देखने का भी अवसर मिला कि श्री राम मंदिर के समर्थन में समूचा समाज एकजुट है। यह एक ऐसा उत्सव है जो न केवल धार्मिकता की ऊंचाइयों को छूता है, बल्कि समृद्धि और सामाजिक सांस्कृतिकता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रैली में सम्मिलित लोगों ने एक साथ होकर एक नए भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *