बेतरतीब वाहन खड़ी करने वाले चालक हो जाएं सावधान, जुर्माना वसूल रही पुलिस

अंबिकापुर। पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कुल 122 प्रकरण दर्ज कर 66 हजार 600 रुपये समन शुल्क वाहन चालकों के विरूद्ध विभिन्न मामले दर्ज कर वसूल किया।
शहर के विभिन्न सड़कों, गली व चौक-चैराहों में अवैध पार्किंग होने के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति निर्मित होती है, इससे आमजनों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यातायात पुलिस द्वारा सड़क पर बेतरतीब खड़ी रहने वाली ऐसी वाहनों का व्हील लॉक किया जा रहा है। वहीं चारपहिया वाहनों के शीशा में ब्लैक फिल्म का प्रयोग करने वालों से भी जुर्माना राशि की वसूली की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अवैध रूप से पार्किंग के विरूद्ध 01 प्रकरण दर्ज कर 300 रुपये, ब्लैक फिल्म के एक प्रकरण में दो हजार रुपये, दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने के मामले में दो प्रकरण दर्ज कर एक हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया। इसके अलावा लापरवाही पूर्वक वाहन चालन के 03 प्रकरण दर्ज कर छह हजार रुपये व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 115 प्रकरण में 57 हजार 300 रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *