जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर ने की मुख्यमंत्री से अम्बिकापुर में घोषणानुसार नालंदा स्मार्ट लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम शिघ्र बनाने की मांग


अम्बिकापुर/जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा अम्बिकापुर में नालन्दा परिसर के तर्ज पर घोषित स्मार्ट लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम का काम जल्द शुरू कराने की मांग की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर कहा कि रायपुर में नालंदा परिसर के तर्ज पर एक और लाइब्रेरी निर्माण की बात समाचार माध्यमो से सामने आया है। पिछली सरकार में 22 अगस्त 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने अम्बिकापुर प्रवास के दौरान तब के उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की पहल एवं सरगुजा के युवाओं की मांग पर अम्बिकापुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नालंदा परिसर स्मार्ट लाइब्रेरी बनाने की घोषणा की थी। इसे ध्यान में रखते हुए रायपुर की तर्ज पर सरगुजा के युवाओं की मांग पर ध्यान देना आवश्यक है। स्मार्ट लाइब्रेरी बनने से सरगुजा के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से अनुकूल पुस्तकें एवं अन्य संसाधन मिल सकेगी। उन्होंने पूर्व की घोषणा अनुरूप इस सबन्ध में अग्रिम कार्यवाही यथाशीघ्र शुरू करने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *