माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर राष्ट्रीय सेवा योजना कैम्प खोड़री में परिचर्चा

अम्बिकापुर/आप सभी 11वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्रायें हैं आगे स्कूल के बाद क्या करना है, जीवन का ध्येय क्या है? इस पर जब आपके पास विशेषज्ञ आते हैं तो बात कीजिये। उनसे सलाह और सुझाव लीजिये आगे भविष्य के लिए किस क्षेत्र में आगे बढ़ना आपके लिए अच्छा रहेगा। यह 7 दिवसीय कैम्प आपको बहुत कुछ सीख देकर जायेगा।

उक्ताशय विकासखंड शिक्षा अधिकारी रविकांत यादव ने उदयपुर के ग्राम खोडरी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के कैम्प में स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कही। सरगुजा साइंस ग्रुप एज्युकेशन सोसायटी के संस्थापक अंचल ओझा ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं व्यवहार परिवर्तन पर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माहवारी को लेकर व्याप्त झिझक को दूर करना होगा, माहवारी को लेकर शर्म एवं झिझक कैसी, यह न तो कोई छूतका रोग है न लज्जा वाली बात। केवल इस दौरान साफ-सफाई और अच्छे पोषण युक्त भोजन की आवश्यकता है। यदि कपड़े उपयोग करते हैं तो साफ-स्वच्छ सूती के कपड़े, उपयोग के बाद गर्म पानी में अच्छे से धोकर धूप में सुखाइये और फिर कपड़े को प्रेस कर उपयोग कीजिये। कपड़ा हो या सैनेटरी पैड हर 6 से 8 घण्टे में बदलें। अंचल ओझा ने इस बार व्यवहार परिवर्तन को लेकर भी छात्र-छात्राओं से बात की।

शासकीय राजकुमार धीरज सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापक मुकेश कुमार रजक ने 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की तथा समय प्रबन्धन एवं लक्ष्य निर्धारण को लेकर रोचक कहानी छात्र-छात्राओं को सुनाई। महाविद्यालय के प्राध्यापक रविशंकर ने कहा कि छात्र जीवन के ऐसे कैम्प जीवन भर याद रहते हैं और कई सीख दे जाते हैं। यदि आपने अभी जीवन प्रबंधन का गुण आत्मसात कर लिया तो हमेशा काम आयेगा।
बाल अधिकार विषय पर बात करते हुए अनिल हरदहा ने बच्चे किसे कहते हैं और कितने उम्र तक के होते हैं तथा उनके अधिकार क्या हैं इस पर बच्चों के साथ बातचीत करते हुए कई महत्वपूर्ण कानूनों पर चर्चा की।

ज्ञात हो कि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सलका द्वारा ग्राम खोडरी में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है, जिसमें 70 स्वयं सेवक सहभागिता कर रहे हैं। कार्यक्रम के 6वें दिन के बौद्धिक सत्र का उद्घाटन अतिथियों ने युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद की छाया चित्र के समक्ष पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कई आदर्श गीत गाकर सुनाये। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी ऋषि पांडेय एवं फुलचुही हाई स्कूल के व्याख्याता विपिन गहवई ने किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक सम्पूर्ण राय सहित सलका हायर सेकेंडरी स्कूल व खोडरी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्रायें सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आगंतुकों को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सलका के द्वारा कलेंडर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *