जय श्री गणेश के जयकारा के साथ गजानन स्वामी की प्राण प्रतिष्ठा

जिले के पहले श्री सिद्धिविनायक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में उमड़े हजारों की संख्या में भक्त
अंबिकापुर। शहर से लगे सांडबार मंदिर, जिसे वनेश्वरी माता के मंदिर के नाम से भी जाना जाता है, यहां अब लम्बोदर महाराज भी विराजमान हो गए हंै। जिले के पहले श्री सिद्धिविनायक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने शिरकत की और भंडारे का लुत्फ उठाया। दर्रीपारा के राकेश साहू ने अपने पूर्वजों की याद में यहां भव्य और बेहद ही आर्कषक श्री सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण कराया है। यहां भगवान गणेश की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा 14 फरवरी को की गई। 12 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी। कलश यात्रा में शहर की महिलाओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने शिरकत किया। कलश यात्रा बंजारी शिव मंदिर से शुरू होकर सांडबार मंदिर तक पहुंची, जहां प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को गति दी गई। कलश यात्रा में खास बात यह रही कि शहर की महिलाओं और लोगों में उत्साह तो नजर आया ही, पुलिस भी इस धार्मिक आयोजन में भागीदार बनने में पीछे नहीं रही।
पुलिस ने भी कलश यात्रा का किया स्वागत
मणिपुर थाना के सामने थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने कलश यात्रियों का न सिर्फ स्वागत किया बल्कि इन्हें पानी और चाय भी पिलाया। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और कलश यात्रा को सुगम और व्यवस्थित बनाने में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कर्तव्यों के बोझ तले पुलिस धार्मिक आयोजनों में भागीदारी निभाए, ऐसा कम ही देखने को मिलता है। यहां पुलिस की अनूठी कार्यप्रणाली भी नजर आई जिसे सभी ने सराहा। श्री सिद्धिविनायक की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 14 फरवरी को बकायदा ब्राह्मणों के द्वारा मंत्रोचार कर किया गया। इस दौरान साहू परिवार के साथ हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *