कलेक्टर ने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट की जानकारी ली


कलेक्टर एवं एसपी ने ली जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोस्कर की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह , नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट एवं ग्रे स्पॉट की जानकारी ली तथा सड़कों में रम्बलर, स्पीड कंट्रोलर, कैट आई, कनकेव मिरर, टर्निंग बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए, ताकि वाहन चालकों को किसी प्रकार की समस्या ना हो और दुर्घटना की आशंकाएं कम हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों में वाहन चेकिंग के लिए उड़नदस्ता सक्रिय रहें। सड़कों पर बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाने वालों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए तीन सवारी वाहन चालकों, मुख्य मार्गों एवं व्यस्त सड़कों पर मोबाइल पर बात करते हुए मोटरसाइकिल चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करें। अनियंत्रित गति से चलने वाले हाइवा और ट्रैक्टर पर पुलिस और आरटीओ संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगें। वाहन चालकों की जांच हेतु ब्रीथ एनालाइजर की व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि चारपहिया वाहनों पर रिफलेक्टर की चेकिंग जागरूकता अभियान चलाकर करें।
स्कूली वाहनों के फिटनेस की करें जांच, आवारा पशुओं को भेजें कांजीहाऊस
कलेक्टर विलास भोसकर ने कहा कि 01 अप्रैल से स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत होगी, इससे पहले प्राथमिकता के साथ सभी स्कूलों के वाहनों जैसे ऑटो, रिक्शा, बसों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से हो। वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण भी अवश्य कराएं। क्षमता से अधिक बच्चे बैठाने वाले वाहनों पर वाहन चालक सहित स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई करें। सड़कों, फुटपाथ तथा पार्किंग स्थलों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई यातायात प्रभारी, नगर निगम के समन्वय से करें। इसके साथ ही सड़कों पर लाइट, सोलर लाइट, साइन बोर्ड, ट्रैफिक सिग्नल, सफेद पट्टी, आदि व्यवस्थित हो। नगरीय क्षेत्र में वाहन पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु अवैध पार्किंग, अस्त-व्यस्त पार्किंग के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करें। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से उपलब्ध एंबुलेंस की संख्या की भी जानकारी ली गई। उन्होंने कहा सड़कों पर विचरण करने वाले आवारा पशुओं से भी यातायात बाधित होता है, वहीं सड़क दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। नगर निगम आवश्यक कार्रवाई कर पशुओं को कांजीहाउस भेजें। इस दौरान आईआरडीए पोर्टल में सड़क दुर्घटना के घटनाओं की ऑनलाइन एंट्री की भी जानकारी ली गई तथा शत-प्रतिशत एंट्री करने के निर्देश दिए गए।
देशी मदिरा भंडारण भाण्डागार का निरीक्षण कर परिवहन, भंडारण व सुरक्षा का लिया जायजा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिप्रेक्ष्य में राज्य के समस्त आसवनी, बॉटलिंग यूनिट, ब्रूअरी, देशी मदिरा भाण्डागार एवं विदेशी मदिरा गोदामों की जांच एवं मॉनिटरिंग करने का निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए हैं। उक्त क्रम में गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विलास भोस्कर एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा अंबिकापुर स्थित देशी मदिरा भण्डारण भाण्डागार का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भाण्डागार से संबंधित आमद एवं प्रदाय व्यवस्था की जानकारी ली तथा परिवहन व्यवस्था एवं रेवेन्यू लॉक टिकट के साथ ही संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के क्रियाशीलता की जानकारी ली। सभी कैमरे क्रियाशील अवस्था में पाए गए। कलेक्टर एवं एसपी ने निरीक्षण के दौरान भाण्डागार को आचार संहिता के प्रावधानों के अनुरूप संचालन के दिशानिर्देश अधिकारियों को दिए। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी नवनीत तिवारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी शीला बड़ा, आबकारी उपनिरीक्षक अनिल गुप्ता व स्टॉफ उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *