स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने अलसुबह जिला अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

विभिन्न वार्डों का किया निरीक्षण, मरीजों से सीधे बात कर व्यवस्थाओं पर लिया फीडबैक

अंबिकापुर। सरगुजा कलेक्टर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय का हाल जानने अलसुबह चार बजे पहुंचे गए। इस दौरान चिकित्सक, नर्स सभी की मौजूदगी रही। आमजन हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने औचक कलेक्टर के पहुंचने की खबर मिलने पर अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी भी आननफानन में अस्पताल पहुंचे।
कलेक्टर विलास भोस्कर ने सोमवार को अलसुबह जिला चिकित्सालय पहुंचकर ओपीडी, जनरल वार्ड, पुरुष एवं महिला वार्ड, लेबर कक्ष, एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर, पंजीयन काउंटर, आईसीयू सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टरों के साथ अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति की जानकारी ली और उपस्थिति रजिस्टर व ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों से बात की और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी सीधे मरीजों से ली। मरीजों ने बताया कि अस्पताल के सभी चिकित्सक और नर्स का व्यवहार अच्छा है। इलाज की अच्छी व्यवस्था मिल रही है, समय पर दवाई एवं भोजन उपलब्ध हो जाता है। कलेक्टर विलास भोस्कर ने चिकित्सालय में स्वजनों की भीड़ को देख संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक को भीड़ नियंत्रण के संबंध में निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मरीज के साथ कम से कम स्वजन ही अस्पताल में रहें, ताकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें एवं अव्यवस्था न हो। निरीक्षण के दौरान सभी आपातकालीन चिकित्सक एवं स्टाफ ड्यूटी पर उपस्थित मिले।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *