अम्बिकापुर/यूनिसेफ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला के संयुक्त तत्वाधान में सरगुजा साइंस ग्रुप एजुकेशन सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला पटेलपारा में बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। स्कूली छात्र-छात्राओं ने संस्था द्वारा आयोजित पेंटिंग, नृत्य, गीत, भाषण, बाल अधिकार पर चर्चा सहित चाईल्ड टेक ओवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों ने देशप्रेम, धर्म-संस्कृति, पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा, परिवार सहित कई विषयों पर आकर्षक चित्र बनायें। बच्चों ने अरपा पैरी के धार, ये देश है रंगीला-रंगीला जैसे कई गानों पर आकर्षक नृत्य किया। विश्व बाल दिवस को लेकर यूनिसेफ छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उत्साह पूर्वक सफल बनाया।
इस दौरान सरगुजा साइंस ग्रुप की प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शिल्पी गुप्ता ने बाल अधिकारों एवं गुड टच-बैड टच पर बच्चों से चर्चा की तथा बच्चों से परिवार, आसपास, मुहल्ले एवं अन्य विषयों को लेकर चर्चा की, जिसमें बच्चों ने कई विषयों पर अपनी बात रखी। बच्चों ने पढ़ाई-लिखाई, नशा, स्वच्छता, स्वास्थ्य सहित कई विषयों पर अपनी बात रखी। इस दौरान बच्चों से जब उनके सपने तथा क्या बनना है जैसे विषय पर बात की तब पुलिस, कलेक्टर, शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर बनने की बात कही। इस दौरान बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, स्केज़ सहित अन्य सामग्री वितरित किये गए। इस दौरान राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर की एमएसडब्ल्यू तीसरे सेमेस्टर की छात्राएं ललिता तुरकाने, हेमवंती, पल्लवी केरकेट्टा सहित संस्था से संतलाल व विद्यालय की शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।