मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पहचान दी-अजय अग्रवाल


संभाग स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन, विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत
प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेलों में संभाग का करेंगे प्रतिनिधित्व

अंबिकापुर। तीन दिवसीय संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन हुआ। इन तीन दिनों में संभाग के सभी छह जिलों से खिलाड़ियों ने जी-जान लगाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अब प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को संभाग स्तर पर 25 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीस सूत्रीय कार्यान्वयन कार्यक्रम के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर आज छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को पुन: पहचान मिली है। उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा खेल के लिए अनुशासन अत्यंत आवश्यक है, अनुशासन व्यक्ति को आगे बढ़ाता है। अपने माता-पिता, गुरुजनों का सम्मान करें और जीवन में आगे बढं़े। राज्य मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष इरफान सिद्दीकी ने भी खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी तथा राज्य स्तरीय खेल के लिए शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर कुंदन कुमार ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक आयोजित इस प्रतियोगिता में संभाग के सभी छह जिलों से आए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिन खिलाड़ियों को जीत नहीं मिली है, वे निराश ना हों और निरंतर प्रयास करते रहें। छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य अभिषेक सिंह, छत्तीसगढ़ कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य संजय गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सीईओ नूतन कुमार कंवर, एसडीएम अंबिकापुर, तहसीलदार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। समापन समारोह के साथ ही संखली, कबड्डी, खो-खो, बाटी(कंचा), भंवरा खेल आयोजित हुए। पूरे आयोजन के दौरान संभाग के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, एमसीबी, कोरिया से आए खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी आयु वर्गों में महिला तथा पुरुष खिलाड़ियों ने जीत के लिए जोर लगाया। समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा खो-खो खेल के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। 0 से 18 आयु वर्ग में प्रथम स्थान बलरामपुर जिला, द्वितीय स्थान जशपुर तथा तृतीय स्थान सरगुजा जिले ने प्राप्त किया। 18 से 40 आयु वर्ग में प्रथम स्थान सूरजपुर जिला, द्वितीय स्थान सरगुजा तथा तृतीय स्थान बलरामपुर जिले ने प्राप्त किया। 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रथम स्थान कोरिया जिला, द्वितीय स्थान जशपुर तथा तृतीय स्थान सूरजपुर जिले ने प्राप्त किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *