पालिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर 2.60 लाख की ठगी


थाना सीतापुर व साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने दो अंतर्राज्यीय आरोपितों को पकड़ा
आरोपियों के कब्जे से ठगी की रकम और 02 मोबाइल जब्त

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर थाना अंतर्गत ग्राम सड़कपारा सोनतरई में पालिसी की रकम वापस दिलाने के नाम पर दो लाख 60 हजार 300 रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपितों के पास से ठगी की पूरी रकम और दो नग मोबाइल जब्त करने में पुलिस सफल हुई है।
जानकारी के मुताबिक हिरल मिंज पिता लूथरू राम उरांव 55 वर्ष निवासी सड़कपारा सोनतरई ने 25 सितंबर को थाना सीतापुर आकर पुलिस को बताया वह पूर्व में पॉलिसी कराया था, जिसका किश्त नहीं पटा पाया था। नौ जून 2023 को अज्ञात व्यक्ति स्वयं को आइआरडीए का फंड मैनेजर बताते हुए पेंडिंग किश्त नहीं पटाने पर पॉलिसी बंद होने एवं पॉलिसी में बची राशि वापस करने का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 2 लाख 60 हजार 300 रुपये की ठगी कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में धारा 420, 34 भादवि 66(डी) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देशन में ठगी के इस मामले के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर राजेंद्र मंडावी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में संयुक्त टीम का गठन कर इन्हें जिम्मेदारी सौंपी गई।े आरोपियों के संबंध में साइबर सेल से तकनीकि जानकारी प्राप्त कर संयुक्त पुलिस टीम को अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए नोएडा उत्तर प्रदेश भेजा गया। पुलिस टीम इस मामले में शामिल आरोपियों तक पहुंची। पूछताछ करने पर सागर पिता किरण पाल सिंह 20 वर्ष व पवन कुमार पिता लालजी 21 वर्ष दोनों निवासी कल्याणपुरी नई दिल्ली ने कॉल सेंटर के माध्यम से अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपियों के निशानदेही पर ठगी की रकम बरामद करने में पुलिस सफल हुई। कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, अशोक यादव शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *