शराबबंदी करने गंगाजल लेकर भूपेश-सिंहदेव ने खाई झूठी कसम-चंदेल


भाजपा की परिवर्तन यात्रा में वरिष्ठ नेताओं ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला

अंबिकापुर। भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा बुधवार को चिरमिरी पहुंची। यात्रा अंतर्गत सभा में बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला और जनता से भ्रष्ट सरकार को बदलने की अपील की। छत्तीसगढ़ विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा अटल जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में 15 सालों तक छत्तीसगढ़ को सहेजा और संवारा, लेकिन झूठे वादे कर 2018 में छत्तीसगढ़ की सत्ता में भूपेश सरकार बनी और छत्तीसगढ़ में विकास की जगह विनाश किया। जन घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया हमारी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी करेंगे। हाथ में गंगाजल लेकर भूपेश बघेल व टीएस सिंहदेव ने इसके लिए कमस खाई थी। दो साल तक प्रदेश में कोरोना काल था, जिसमें लोगों को दवा की जरूरत थी लेकिन भूपेश सरकार ने घर-घर दारु पहुंचवाया। आज गांव-गांव में अवैध शराब का कारोबार सत्ता पक्ष के संरक्षण में हो रहा है। भाजपा ने पीएससी की परीक्षा में फर्जीवाड़े की बात कही थी, आज हाईकोर्ट ने अपने निर्णय के माध्यम से इस पर मुहर लगा दी। इसमें गड़बड़ी हुई है। एक-एक करोड़ रुपये लेकर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया। भूपेश सरकार के राज्य में पीएससी के चेयरमैन टामन सिंह के आठ रिश्तेदार डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार बन गए। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया है। सरगुजा संभाग के 14 विधायक करप्शन और कमीशन के खेल में व्यस्त हैं। सभा में भाजपा नेता पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, भैयालाल राजवाड़े, अनुराग सिंहदेव, पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, रवि भगत, नवीन मारकंडेय, नलिनेश ठोकने, कृष्णबिहारी जायसवाल, चिंटू राजपाल मौजूद थे।
भूपेश ने अपने विधायकों को भ्रष्टाचार करने की ट्रेनिंग दी-बृजमोहन
भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा परिवर्तन यात्रा सरकार को हटाने, छत्तीसगढ़ को बचाने, भ्रष्टाचरियों को सजा देने, जनता को सुविधा देने निकली है। चिरमिरी नगर निगम बनने के बाद भी विकास के लिए तरस रहा है। कोयला चोरी, एसईसीएल के कबाड़ चोरी, ढाबा मेें दारू बेचने का खेल चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया भूपेश बघेल ने अपने विधायकों को भ्रष्टाचार करने की ट्रेनिंग दी है ताकि दोनों पैसे आपस में बांट सकें। भूपेश बघेल विधानसभा में विपक्ष का जवाब नहीं दे पाते। गोबर खरीदी में घोटाला, शराब में घोटाला, गोठान में घोटाला जैसे कई घोटाले भूपेश सरकार कर रही है। शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता नहीं मिल रहा है। पीएससी परीक्षा में खुला भ्रष्टाचार का बदला प्रदेश की युवा शक्ति भ्रष्टाचारी कांग्रेस की सरकार से लेगी।
प्रदेश में माफिया राज चला रही भूपेश सरकार-ओपी चौधरी
भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पौने पांच सालों में भूपेश सरकार ने समाज के हर वर्ग को ठगा है। प्रदेश में ऐसा कोई नहीं जिसे भूपेश सरकार ने ठगा नहीं। प्रदेश में माफिया राज चला कर छत्तीसगढ़ को लुटने का काम बदस्तूर जारी है। छत्तीसगढ़ को गांधी परिवार का एटीएम बनाने का पाप भूपेश सरकार ने किया है। धोखेबाजी, वादाखिलाफी कर जनता के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा बेरोजगारी भत्ता हर माह 2500 रुपये देने का वादा भूपेश सरकार ने किया था, लेकिन उसे पूरा नहीं किया। चलाचली की बेला में बेरोजगारी भत्ता देना शुरू किया तो उसमें भी 300 में मात्र 10 लोगों को ही मिल रहा है। पौने पांच साल में हर बेरोजगार को डेढ़-डेढ़ लाख मिलना था वह भी भूपेश सरकार ने नहीं दिया। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई गई, इसे रोकने का काम छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने किया है। प्रदेश के 16 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजनांंतर्गत पक्का मकान देने की योजना को भी भूपेश सरकार ने रोक कर रखा। पीएससी और व्यापम में माफिया की एंट्री करा बर्बाद करने का काम भूपेश सरकार ने किया है। प्रदेश का युवा गांवों से घर-खेत बेचकर शहर में पीएससी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आ रहा है और भूपेश सरकार की ठगी का शिकार हो रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *