अच्छे समाज का निर्माण करने के लिए आत्मनिर्भर व अच्छा इंसान बनें


होलीक्रॉस वीमेन्स कॉलेज के गणित विभाग द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

अंबिकापुर। होली क्रॉस वीमेन्स कॉलेज अंबिकापुर के गणित विभाग द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में प्राचार्य डॉ. सिस्टर शांता जोसफ के निर्देशन में किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के बाद छात्राओं के द्वारा मनमोहक स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात गणित विभाग के विभागाध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय व गणित विभाग के क्रमिक विकास के इतिहास को क्रमबद्ध तरीके से विस्तार से बताया। उन्होंने गणित विषय की अवधारणाओं को समझने हेतु विधि तथा बौद्धिक व तार्किक आधार बढ़ाने हेतु सूत्रों की चर्चा की। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने गणित के शोध व अनुप्रयोग पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर व एक अच्छा इंसान बनने का सुझाव दिया ताकि वे एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सि. शांता जोसफ ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सफल कार्यक्रम हेतु बधाई दी। वरिष्ठ छात्राओं ने नवप्रवेशी छात्राओं हेतु विविध रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुतिकरण मनमोहक होने से सभी छात्राएं आनंदित हो उठीं। कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रकृति गुप्ता व छात्रा स्वाति गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन छात्रा सुमन राठौर ने किया। इस अवसर पर विभाग के सा.प्राध्यापक सि. दिव्या गुलाब मिंज, श्वेता सिंह, मधु पांडेय, अन्य विभाग के शिक्षक तथा गणित विभाग की संपूर्ण छात्राएं उपस्थित रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *