बलरामपुर : आयुक्त व कलेक्टर के निर्देश पर भी कोई कार्यवाही नहीं

शिकायतकर्ताओं का कहना है कलेक्टर व आयुक्त के निर्देश को धत्ता बता रहे हैं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजपुर

अम्बिकापुर/उप तहसील बरियो में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 राकेश खैरा की पहुंच ऐसी है कि ये आयुक्त एवं जिला के कलेक्टर कार्यालय के आदेशों को भी धत्ता बता रहे हैं। इनकी पहुंच ऐसी है कि कई शिकायतों के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार किसी से छुपी नहीं है। राजस्व विभाग से संबंधित छोटे-छोटे कार्यों के लिये रिश्वत मांगी जाती है। जिस पर कई बार कार्यवाही विभिन्न राजस्व कार्यालयों में हुई भी है। अम्बिकापुर में ऐसे ही रिश्वत के प्रकरण मेें एसीबी ने एसडीएम तक को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था। आप समझ सकते हैं कि राजस्व विभाग में रिश्वत का चलन कहां तक है।

हम आपको बता दें कि उप तहसील बरियों में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 राकेश खैरा की पहुंच ऐसी है कि बलरामपुर कलेक्टर कार्यालय में हुई चार शिकायतों पर राकेश खैरा, सहायक ग्रेड-2 पर कार्यवाही करने के निर्देश 24 जून 2024 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजपुर को दिये गये थे। इसके बावजुद इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। शिकायतकर्ताओं कपिल, रामबलि और सर्किल के शिकायत पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

वहीं राकेश खैरा, सहायक ग्रेड-2 के विरूद्ध रिश्वत के मामले में जांच हेतु 26 जून 2024 को आयुक्त कार्यालय से भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजपुर को निर्देश दिये गये इसके बावजुद इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। आप समझ सकते हैं की राजस्व विभाग में रिश्वत का खेल उच्च कार्यालयों से लेकर निम्न कार्यालयों तक विद्यमान है।

हम आपको बता दें कि ऐसे ही प्रकरणों में दो बार इन्हें निलंबित भी किया जा चुका है। इसके बावजुद आमजनों को राजस्व के छोटे-छोटे मामलों में परेशान करने का इनका खेल समाप्त नहीं हुआ है। वहीं कलेक्टर एवं आयुक्त कार्यालय के निर्देश के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हो रही है तो इनका मनोबल और बढ़ता जा रहा है।

कई शिकायतकर्ताओं ने हमें कलेक्टर एवं आयुक्त कार्यालय में की गई शिकायत एवं वहां से जांच व कार्यवाही हेतु निर्देश की कॉपी भी हमें दी तथा कहा कि छोटी-छोटी बातों के लिये लगातार परेशान करते हैं और रिश्वत मांगते हैं। बिना रिश्वत के कोई भी कार्य नहीं करते और शिकायत के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हो रही है तो और शिकायतकर्ताओं का कार्य नहीं करते।

शिकायतकर्ता पुछ रहे हैं कि आखिरकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, राजपुर क्यों कलेक्टर एवं आयुक्त के निर्देश के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे समझ से परे है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *