अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी द्वारा अम्बिकापुर में अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह का आयोजन

अम्बिकापुर/अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी की अम्बिकापुर इकाई द्वारा जन शिक्षण संस्थान में अणुव्रत अमृत महोत्सव सम्पूर्ति समारोह का आयोजन किया गया। अणुव्रत सोसायटी द्वारा वर्ष भर स्कूलों में एवं समाज के बीच अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसका समापन इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। अणुव्रत सोसायटी द्वारा वर्षभर अनेकों कार्यक्रम किये जाते हैं जिसमें विद्यालयों में अणुव्रत वाटिका का निर्माण, स्कूलों में अणुव्रत गीत, भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, समाज के बीच में साप्ताहिक मौन, उपवास, जीवन शिक्षा कार्यक्रम सहित अनेकों कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित की गई थी, जिसके प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अणु वाटिका के निर्माण हेतु सरगुजा साइंस ग्रुप के अंचल ओझा को एवं जीवों के संरक्षण के प्रति समाज में चेतना जागृत करने के लिये जिले भर में स्नैकमैन के नाम से प्रसिद्ध सत्यम द्विवेदी को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया। वहीं जैन समाज के सदस्यों को अणुव्रत कार्यक्रम के आयोजन एवं उसमें सहभागिता कर विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु सम्मानित किया गया। इस दौरान कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अम्बिकापुर अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजरूप जैन ने कहा कि अपने आप में छोटे-छोटे बदलाव लाने का माध्यम है अणुव्रत, उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि वर्तमान में मोबाईल की लत भी एक बुरी आदत है यदि एक दिन के लिये हम इसका उपयोग न करें अथवा कुछ घंटे के लिये प्रतिदिन आदत बना लें तो यह भी अणुव्रत का एक हिस्सा हो सकता है। सप्ताह में एक दिन मौन रहकर भी अणुव्रत में हिस्सा ले सकते हैं, सदाचार, सद्व्यहार, सद्विचार और संस्कार ही अणुव्रत का मुख्य उद्देश्य है। समाज में बड़ों के लिये भी और स्कूलों में बच्चों के माध्यम से इस पर कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाली पिढ़ी अपने संस्कारों, अपने कर्तव्यों एवं हमारी संस्कृति को जीवंत रख सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अगले वर्ष आयोजन को और भव्य बनाने हेतु सबसे सहयोग का आग्रह किया। अणुव्रत सोसायटी की प्रदेश संयोजक ममोल कोचेटा ने अणुव्रत विश्व सोसायटी द्वारा चलाये जा रहे चुनाव शुद्धि अभियान के बारे में सभी को जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में चुनाव होने हैं, इसमें हम सबको मतदान तो बढ़-चढ़ कर करना ही है। हमें इस बात का ख्याल रखना है कि भय और प्रलोभन से मुक्त मतदान करें साथ ही चुनाव के समय मद्य और मादक द्रव्यों को प्रतिकार करें। हमारी संस्था देशभर में चुनाव शुद्धि अभियान के तहत् कार्यक्रम आयोजित कर चरित्र एवं गुणों के आधार पर मतदान की अपिल कर रही है साथ ही जाति एवं सम्प्रदाय से मुक्त होकर मतदान करें जैसी कई बातों को लेकर कार्यक्रम चल रहा है, चुनाव के प्रति जागरूकता लाने हेतु आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्दीकी ने किया। उन्होंने जिले में स्वीप के माध्यम से चुनाव को लेकर चल रही जागरूकता कार्यक्रम की भी जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं सहित, जैन समाज की महिलाओं को भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया। इस दौरान ज्योत्सना पालोरकर ने अणुव्रत सोसायटी से जुड़ी हुई कई गीत गाकर सबको अणुव्रत का संदेश दिया। कार्यक्रम में आतिथ्य दिर्घा में अणुव्रत सोसायटी अम्बिकापुर के संरक्षक धनपत जैन, तोलाराम जी, मालू जैन, विद्या प्रभाग प्रभारी राज कुमार जी मालू, स्वीप सरगुजा के रजनीश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान मीरा जैन, शीला जैन, लक्ष्मी जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, पूजा जैन, संजीता जैन, कमला देवी जैन, ज्योत्सना पालोरकर, सुषमा जायसवाल, अंजुलता तिर्की, विवेक सिंह, पूजा सिंह, सबीना खातुन, वंदना मानिकपुरी, संदीप सहित काफी संख्या में जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्रायें सहित जैन समाज के लोग उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *