विश्व में स्वच्छता को लेकर अंबिकापुर की अलग पहचान-अजय अग्रवाल


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जयंती पर किया नमन

अम्बिकापुर। जिले में 02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्हें स्मरण करते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन पर अंबिकापुर शहर में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। गांधी चौक से शुरू हुई स्वच्छता रैली राजमोहिनी भवन तक आयोजित की गई। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं नगर निगम सभापति अजय अग्रवाल, कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा, एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्रा, नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिले के अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सफाई मित्र, स्वच्छता दीदियां तथा बड़ी संख्या मे नगरवासी उपस्थित रहे जिन्होंने रैली में भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। 16 सितंबर से जारी स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतिम दिन स्वच्छता रैली के साथ स्वच्छता दीदियों एवं सफाई मित्रों के सम्मान समारोह का आयोजन माता राजमोहिनी देवी भवन में किया गया।
सभापति नगर निगम अजय अग्रवाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा स्वच्छता शब्द छोटा पर इसका सार बड़ा है। स्वच्छता आज दुनिया के लिए बड़ा चिंता का विषय है। हमने अपने शहर के गली की सफाई की, हमें अपने दिल को भी साफ करना होगा। हमें स्वयं को, अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए। यह आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है। महात्मा गांधी कुष्ठ रोगियों की सेवा करते रहे। इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री का जीवन भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। आज पूरे विश्व में स्वच्छता को लेकर अंबिकापुर की अलग पहचान बनी है, निरंतर इस अभियान को अंबिकापुर में सक्रिय रखा गया है। स्वच्छता दीदियों व सफाई मित्रों की मेहनत के साथ जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन व नागरिकों ने अंबिकापुर की इस पहचान को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। नागरिकों की सहभागिता से हमारी यह पहचान बनी है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कहा आज देश के दो महापुरुषों की जयंती है, जिनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। जब भी मानवीय मूल्यों और सिद्धांतों की बात आती है तब हम इनके शिक्षा की बात करते है। उन्होंने कहा अहिंसा इतनी मजबूत भावना है कि पूरे विश्व में उन मूल्यों को याद किया जाता है। इसके साथ ही स्वच्छता का मूल मंत्र भी महात्मा गांधी ने दिया। लाल बहादुर शास्त्री का जीवन भी हम सभी को बेहतर कार्य करने प्रेरित करता है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता के मूलमंत्र के साथ अंबिकापुर में अभियान की शुरुआत हुई और स्वच्छता को धन से जोड़ा। अंबिकापुर की आज स्वच्छता के क्षेत्र में जो पहचान है, वो स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की वजह से ही है। आप सभी को नमन, आपका काम बहुत महान और पुनीत है। आने वाले समय में स्वच्छता अभियान को अंबिकापुर में नया स्वरूप देने काम किया जाएगा। एसपी सुनील शर्मा ने सभी को अपने आसपास स्वच्छता रखते हुए स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों की मदद करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वच्छता मित्रों, दीदियों की सराहना करते हुए जिले को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने आभार प्रकट किया। एमआईसी सदस्य द्वितेंद्र मिश्र, पार्षद आलोक दुबे, मधुसूदन शुक्ला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर निगम द्वारा बनाए गए स्वच्छता गीत हमने है पाया करके दिखाया, स्वच्छता को दिल में हमेशा बसाया लांच किया गया। इस गीत को शहर के गायक स्वप्निल जायसवाल ने गाया है।
250 स्वच्छता दीदियां-मित्र हुए सम्मानित
इस मौके पर नगर निगम अंतर्गत कार्यरत 100 सफाई मित्र, 100 स्वच्छता दीदी, 50 एनयूएलएम की सीआरपी एवं समूह के सदस्यों को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया। अंबिकापुर निगम क्षेत्र में 20 एसएलआरएम केन्द्रों में 480 स्वच्छता दीदी कार्य कर रही हैं, इन केंद्रों के माध्यम से नगर के समस्त वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं निपटान हो रहा है। वर्तमान में दीदियों को यूजर चार्ज से 15 से 16 लाख रुपये प्रतिमाह एवं कचरा विक्रय से 10 से 12 लाख प्रतिमाह आय प्राप्त हो रही है, नगर में 157 सफाई मित्रों द्वार सफाई का कार्य किया जाता है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में किया श्रमदान
16 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छता लीग 2.0 में नगर पालिक निगम अंबिकापुर द्वारा अंबिकापुर एवेंजर्स टीम के रूप में भाग लिया गया। स्वच्छता ही सेवा की शपथ, स्वच्छता रैली, सफाई अभियान एवं प्लॉगिंग ड्राइव का आयोजन किया गया। इसी प्रकार सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के माध्यम से समस्त सफाई मित्र का पूर्ण स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्र्रीय शहरी आजीविका मिशन, सफाई मित्र सुरक्षा उपकरणों का प्रशिक्षण, श्रम कल्याण योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना का शिविर लगाकर सफाई मित्रों को लाभांवित किया गया।
राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधानमंत्री को जयंती पर कलेक्टर-एसपी ने किया नमन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को जयंती के मौके पर जिला कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर कलेक्टर कुन्दन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा सहित जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर उन्हें सादर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, टेकचंद अग्रवाल, सुनील नायक, एसडीएम अंबिकापुर पूजा बंसल सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *