बच्चों के मुद्दों को राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी करना है : मंगल पाण्डेय

अम्बिकापुर/यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला (CCRO) एवं चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा श्री श्री गुरुकुलम के बच्चों के साथ गुरूनानक चौक कोतवाली थाना के पास विद्यालय के ध्यान योग कक्ष में बाल सभा आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला सरगुजा संभाग प्रभारी सह निदेशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के मंगल पाण्डेय ने बताया कि यूनिसेफ की सहायता से छत्तीसगढ़ बाल अधिकार वेधशाला जमीनीस्तर पर कार्यरत समाजिक संस्थाओं का संगठन है।जो बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, विकास एवं उनके अधिकारों के लिए सतत् कार्य कर रहा है।बाल सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के द्वारा उनके मुद्दों को चिन्हांकित करना है। तथा उनके मुद्दों को राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में शामिल करवाने हेतु एडवोकेसी करना है।

सरगुजा साइंस ग्रुप एवं एवं एजुकेशनल सोसायटी के प्रमुख अंचल ओझा जी ने बच्चों के अधिकारों एवं कर्तव्यों को सरल एवं सहज भाषा में खेल पद्धति के माध्यम से बताया। सुनिधि शुक्ला डायरेक्टर शियती सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर ने बच्चों से समूह चर्चा करवाकर उनके अपेक्षाओं एवं समस्याओं को चिन्हांकित किया। बच्चों ने बताया कि समाज के सभी बच्चों को छात्रवृत्ति मिलना चाहिए। तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेल खेलने की सुविधा प्रत्येक विद्यालय एवं गांव में होना चाहिए। किसी भी बच्चे से बालश्रम समाज के द्वारा नहीं करवाना चाहिए। बच्चों के सामाजिक, शैक्षणिक, मांसिक एवं शारीरिक विकास की जिम्मेदारी माता -पिता के साथ शासन की भी होना चाहिए। बच्चों को उनके रुचि के अनुसार विषयों के चयन की स्वतंत्रता होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय में नैतिक मूल्यों पर आधारित संस्कारवान शिक्षा मिलनी चाहिए। गुरुकुलम के प्रधानाचार्य अजय तिवारी जी ने कहा कि हमारे विद्यालय में विषयगत शिक्षा के साथ -साथ बच्चों को नैतिक शिक्षा एवं संस्कारिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है। बच्चों में नेतृत्व विकास हेतु संगीत, नृत्य, पेंटिंग, वाद- विवाद एवं खेल का भी अभ्यास करवाया जाता है। बाल सभा के दौरान बच्चों ने स्वस्फूर्त गीत, कविता एवं नृत्य भी प्रस्तुत किया। बाल सभा में सभी बच्चों ने खुलकर सहभागिता किया एवं उनके चेहरे खुशी से खिल रहे थे। श्री श्री गुरुकुलम के प्रधानाचार्य अजय तिवारी जी एवं समस्त गुरुजनों के द्वारा बाल सभा आयोजित करने हेतु आयोजक संस्था चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं अतिथि, मंगल पाण्डेय,अंचल ओझा एवं सुनिधि शुक्ला का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में,नीलम,संगीता,यशलाल एवं जयंत तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *