बालमपुर में तीन वर्षों से अवैध तरीके से संचालित डामर प्लांट पर कार्रवाई, कलेक्टर के निर्देश पर प्लांट को किया गया सील

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के बतौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर में अवैध तरीके से संचालित डामर प्लांट को राजस्व विभाग की टीम ने सील कर दिया है। अशोक अग्रवाल एंड कंपनी नामक डामर प्लांट विगत तीन वर्षों से बिना दस्तावेज के धड़ल्ले से संचालित करने की बातें सामने आई हंै। इसके पहले प्रशासनिक अमले की नजर इस प्लांट पर नहीं पड़ी, जबकि नियमों की परवाह किए बगैर इस प्लांट का गलत तरीके से संचालन किया जा रहा था। इसकी सूचना नवपदस्थ कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन तक पहुंची और उन्होंने त्वरित जांच करने के निर्देश बतौली राजस्व विभाग की टीम को दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद नायब तहसीलदार संजय सारथी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डामर प्लांट से संबंधित दस्तावेज की मांग यहां मौजूद मुंशी से की तो प्लांट से संबंधित कोई भी दस्तावेज वह उपलब्ध नहीं करा पाया। टीम को उसने बताया कि विगत तीन वर्षों से प्लांट का संचालन हो रहा है। प्लांट में डेढ़ सौ हाइवा से अधिक गिट्टी भी एकत्रित किया गया था। पर्यावरण, उद्योग व भूमि संबंधित कोई दस्तावेज मौके पर नहीं पाए गए। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने डामर प्लांट को अवैध तरीके से संचालित मानते हुए सील कर दिया है। बता दें कि जिले में गलत तरीके से खनिज पदार्थों के दोहन के साथ ही डामर प्लांट का जगह-जगह संचालन किया जा रहा है। पर्यावरण सुरक्षा की परवाह किए बिना ऐसे प्लांटों का धड़ल्ले से संचालित ऐसे प्लांट पर पड़ी प्रशासन की नजर के बाद देखना यह है कि प्रशासन की नजर अन्य डामर प्लांटों पर कब पड़ती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *