गांजा बेचने ग्राहक की तलाश में लगा झारखंड का युवक पुलिस के शिकंजे में आया


प्लास्टिक की बोरी के अंदर पन्नी में पैक मिला 8.590 किलोग्राम गांजा

अंबिकापुर। मणिपुर थाना पुलिस ने साढ़े आठ किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी झारखंड के रंका का रहने वाला है, वह अंबिकापुर में गांजा बिक्री करने के लिए ट्रांसपोर्टनगर गहिरा गुरू आश्रम के पास ग्राहक की तलाश कर रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी है। जब्त गांजा की कीमत 42 हजार 500 रुपये बताई जा रही है।
मणिपुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर में गहिरा गुरू आश्रम के पास एक व्यक्ति गांजा लेकर ग्राहक की तलाश में लगा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और संदेही को हिरासत में लेकर उसके पास रखे बोरी की तलाशी ली तो बोरी के अंदर प्लास्टिक के पन्नी में नौ पैकेट गांजा मिला, जिसका वजन आठ किलो 590 ग्राम था, जिसकी कीमत 42 हजार 500 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रंजीत गुप्ता पिता स्व. शिव शंकर साव 28 वर्ष निवासी सल्या, थाना रंका जिला गढ़वा झारखंड को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 20बी एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की है और जेल भेज दिया है। कार्रवाई में सउनि नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, संजय लकड़ा, महेश्वर शरण सिंह, विपिन तिवारी, आरक्षक अतुल शर्मा, सुमित टोप्पो, कुश सोनी, अविनाश गुप्ता, सैनिक मिथलेश दुबे शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *