कांच की बॉटल में पेट्रोल भरकर घर के बाहर फेंका विस्फोट, विस्फोट से सहमे लोग, घर के दरवाजा, परदा व बिजली के मीटर में लगी आग, परिवार दहशत में

अंबिकापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया रोड में रविवार की रात बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर के बाहर पेट्रोल से भरे तीन बॉटल को फेंक कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। पेट्रोल से भरे बॉटल फेंकने से जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनकर पूरे मोहल्ले के लोग सहम गए। घर के सदस्य व पास-पड़ोस के लोग बाहर निकले तो दरवाजे में लगे परदा व बिजली मीटर में आग लग गया था। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाया गया और घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 336, 285 व 436 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नजील उर्फ बाबू कोतवाली थाना क्षेत्र के महामाया रोड का रहने वाला है। 17 दिसंबर की रात को वह परिवार के सदस्यों के साथ घर के अंदर था। रात करीब नौ बजे घर के बाहर जोरदार धमाका हुआ। बम फटने जैसी आवाज दरवाजे में सुनकर परिवार के सदस्य घर के बाहर निकले तो दरवाजा, पर्दा, बिजली का मीटर आग की चपेट में आ गया था। पेट्रोल की गंध आ रही थी। घरवालों ने पड़ोसियों की मदद से पहले आग बुझाया। कांच की तीन बॉटल पड़ी थी, जिसमें पेट्रोल भरकर घर के दरवाजे पर फेंका गया था, जिससे विस्फोट हुआ था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने मौके से कांच की बॉटल, बत्ती जब्त किया है। नजील की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लगी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *