मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 440 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में

उत्साहपूर्ण और खुशहाल माहौल में हिन्दू, इसाई एवं मुस्लिम रीतिरिवाज से संपन्न हुआ विवाह
उपहार स्वरूप 21-21 हजार रुपये का दिया गया चेक एवं घरेलू सामग्री प्रदान की गई

अंबिकापुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनान्तर्गत सोमवार को जिला मुख्यालय अंबिकापुर के पीजी कॉलेज स्थित हॉकी स्टेडियम में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामूहिक विवाह में पूरे जिले के 440 जोड़ों ने परिणय सूत्र में बंधकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया, जिसमें 315 जोड़ों ने हिन्दू रीतिरिवाज, 123 जोड़ों ने इसाई रीतिरिवाज तथा 02 जोड़ों ने मुस्लिम रीतिरिवाज से विवाह किया। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सहयोग के लिए संचालित योजना के तहत आयोजित इस समारोह के दौरान वर-वधू और स्वजनों में खुशी की लहर रही।
इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक ाजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, पूर्व संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज, कलेक्टर विलास भोस्कर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन मौजूद थे। अतिथियों द्वारा नवविवाहितों पर चावल एवं पुष्प की वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं गई। विवाह पश्चात नवदम्पतियों में प्रत्येक को 21-21 हजार रुपये का चेक एवं घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान की गई।

बेटी के विवाह पर व्यक्त की खुशी, मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
विकासखण्ड लुण्ड्रा की उर्मिला ने बड़ी ही प्रसन्नता से बताया कि आज उनकी पुत्री राधिका का विवाह, सामूहिक विवाह में संपन्न हुआ है। राधिका के पिता का स्वर्गवास हो गया है और वह थोड़ी-बहुत खेती-किसानी करके तीन बच्चों को बड़ा की है। उसके लिए सबसे बड़ी चिंता पुत्री का विवाह था जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से धूमधाम से संपन्न हो गया। हम सब बहुत खुश हैं। रुक्मिला तिग्गा ने बताया कि गरीब परिवारों के लिए यह बहुत अच्छी योजना है। उसके स्वजनों ने मुख्यमंत्री विवाह योजना हेतु आवेदन किया था, आज यहां उसका विवाह हुआ। इससे वह और उसका पूरा परिवार बहुत खुश है। रोजी ने बताया उसके घर वाले पहले विवाह को लेकर बहुत चिंता में थे, पर आज यहां मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में उसका निकाह हुआ है। इसके लिए सभी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया। इन्होंने बताया कि योजना के तहत उन्हें 21 हजार रुपये का चेक एवं घरेलू सामान भी मिला है।
गरीब परिवारों के आर्थिक कठिनाईयों का हो रहा निवारण
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। आठ हजार रुपये विवाह आयोजन व्यवस्था एवं परिवहन के लिए, छह हजार रुपये मंगलसूत्र, वर-वधु के कपड़े, शृंगार सामग्री चुनरी, साफा, 21 हजार रुपये वधू को ड्रॉफ्ट या बैंक खाते के माध्यम से भुगतान तथा 15 हजार रुपये की अन्य उपहार सामग्री दी जाती है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *