सरस्वती महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत


अंबिकापुर। नगर के सरस्वती महाविद्यालय सुभाषनगर में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्राचार्य ने स्वागत संबोधन में कहा जब हम अपने अधिकारों को जानते हैं तो कर्तव्यों का निर्वहन दायित्वों के साथ होता है। प्रत्येक विधा का तकनीकी छात्र को साक्षर से शिक्षित बनता है। कोषाध्यक्ष राजरूप छाजेड़ ने अपने संबोधन ने कहा कि कॉलेज में शिक्षा प्राप्त करना उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाना है। यहीं से सभी विद्यार्थियों के रुझान और उनके करियर का निर्धारण होता है। व्यवस्थापक बसंत कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि स्नातकोत्तर तक पहुंचने के लिए सभी ने स्नातक की पढ़ाई बेहतरीन अंदाज में की होगी। सभी ने लक्ष्य अनुरूप सफर तय किया है। सभी विशेषता हासिल कर समाज की सेवा करेंगे। समिति के सदस्य कपिल देवनारायण पांडेय ने कहा महाविद्यालय में नए प्रवेशित छात्र-छात्राएं दो-तीन वर्ष बाद अपनी सफलता के साथ नया सफर शुरू करेंगे। अंत में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पठन-पाठन ही उनका छात्र धर्म है। विद्यार्थी शिक्षा के मंदिर में ज्ञान प्राप्त करता है, यहीं से उसकी जिम्मेदारियां समाज के प्रति बढ़ जाती है। छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसने अतिथियों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय का अनुभव साझा किया। अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय के बीपीईएस की छात्रा शिवानी सोनी को अंतरर्राष्ट्रीय मिनी गोल्फ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सम्मान दिया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के बीएससी के छात्र-छात्रा ने, आभार प्रदर्शन एमएससी गणित के छात्र विवेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक ऋषि सिंह, प्रवीण शर्मा, प्रीति शुक्ला सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *