महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जीवन दर्शन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत

अंबिकापुर। महात्मा गांधी का जीवन दर्शन हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। उनके आदर्शों पर चल कर ही हम देश को नई दिशा दे सकते हैं। उक्त बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी ने कही।
गांधीवादी विचारक श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि गांधी हमेशा कानून एवं नियमों का पालन करते थे। जब कानून का पालन करना देशहित में नहीं होता था तो वे उसका उल्लंघन भी करते रहे। नमक और नील आंदोलन इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा स्वतंत्रता आंदोलन, क्रांति के साथ वैचारिक आंदोलन भी था, जिसमें समग्र राष्ट्र ने सहभागिता की। इसके पहले अतिथियों ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्राध्यापक, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जीवन सादगी के लिए प्रेरणास्रोत है। शास्त्रीजी का जीवन स्वयं के लिए न होकर देश के लिए समर्पित रहा। इस अवसर पर गांधीजी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति देवेंद्र दास सोनवानी और साथियों ने की। प्राध्यापक, कर्मचारी, विद्यार्थियों को प्राचार्य ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर व आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। गांधीजी के सपनों का भारत विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई, इसमें विद्यार्थियों ने अपने वाणी, कौशल और वैचारिक दक्षता का प्रदर्शन किया। इस दौरान डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. मंदिरा घोष, डॉ. तुषार पांडेय, डॉ. दिनेश शाक्य, अरविन्द तिवारी, राकेश सेन, शैलेष देवांगन, डॉ. अजय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *