गुदरी बाजार में गुफा के अंदर विराजमान हैं गुदरी के राजा


पंडाल के अंदर प्रवेश करने पर वैष्णो धाम का परिदृश्य सामने आता है

अंबिकापुर। शहर के गुदरी बाजार में गुफानुमा पंडाल के अंदर भव्य गुदरी के राजा श्री गणेश की प्रतिमा रखी गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गुफा के अंदर प्रवेश करना वैष्णो धाम की याद दिला देता है। लगभग डेढ़ दशक से भगवान श्री गणेश की स्थापना श्रद्धालु पूरी श्रद्धाभाव से करते आ रहे हैं। इस बार समिति के द्वारा संयुक्त रूप से वैष्णो धाम के तर्ज पर गुफा के अंदर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया था। यहां भंडारा, प्रसाद का लाभ भी भक्त ले रहे है। पूजन कार्यक्रम चित्रकूट के पंडिम राममिलन त्रिपाठी के द्वारा कराया जा रहा है, इनका सहयोगी अशोक शर्मा हैं। रोजाना होने वाली आरती व पूजा में रोजाना काफी संख्या में श्रद्धालु सपरिवार शामिल हो रहे हैं। श्री गणेश सेवा समिति, गुदरी के राजा के मुख्य आयोजक व सहयोगियों में राजेश सिंह देवा, संतोष बिहाड़े गोल्डी, शैलू सिंह, निलेश सिंह, रवि सिंह, अभय दीप सिंह, पवन गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, मदन गुप्ता, मजहर, माधवेंद्र प्रताप सिंह, किशोर सिंह बघेल, प्रिंस राणा, मोनू गुप्ता, राहुल केशरी, शुभम केशरी, अमन केशरी, प्रिंस गुप्ता, साहिल साहू, अमित राय ‘हनीÓ, विष्णु गुप्ता, शिव गंगे जायसवाल, दया माली, चंदन जायसवाल, दीपक बादी, शानू गोस्वामी, जानू गोस्वामी, मिट्ठू सोनी सहित अन्य शामिल हैं। समिति के कर्ताधर्ता पंडाल के अंदर और बाहर स्वच्छता बनी रहे, इसका पूरा ध्यान दे रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *