कोर्ट में सुनवाई के दौरान हॉस्टल में रहने वाले लोगों ने धारा 344 के तहत कार्रवाई करते हुए


कोर्ट से दोषमुक्ति के प्रकरणों की आईजी ने रेंज महासभा में समीक्षा

अंबिकापुर. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज स्मारक गर्ग द्वारा दोष मुक्ति प्रकरणों के संबंध में रेंज अधिसूचना समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से ऐसे मामलों पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें कोर्ट द्वारा चारों को दोषमुक्त किया गया। इसके विस्तृत विवरण की समीक्षा हुई।
समीक्षा बैठक में आईजी अंकित गर्ग ने किसी भी मामले में प्रकरणों के विवेचकों द्वारा जांच में शामिल होने वाली को दूर करने और भौतिक सिद्धांतों को सावधानी बरतने के साथ-साथ संबंध बनाने के संबंध में अभियोजन अधिकारियों को सुझाव दिया। होस्टाइल हो रहे प्रार्थियों एवं गवाहों को उनके द्वारा दिए गए अभिमत, संकलन पर सम्मिलित रहने वाले विवेचकों को एपिसोड के प्रार्थियों के साथ लगातार संपर्क में रहने का निर्देश दिया गया, जिससे एपिसोड के प्रार्थी एवं गवाहों को कोर्ट में निर्भीक एवं स्वतंत्र रूप से अपना कथन दे सके। वृहद न्यायालय से विचारोपरांत दोष सिद्ध हो सके और अपराधी को कानूनी सजा मिल सके। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित गंभीर प्रकरण जैसे कि डेमोक्रेट एवं पाक्सो एक्ट के मामलों में अंतिम संस्कार के दस्तावेज वाले प्रकरण में 164 सीआरपीसी के अंतगत विवरण लिया गया है। अगर कोर्ट में ट्रायल के दौरान होटल होते हैं तो उनके खिलाफ धारा 344 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई के तहत लोक अभियोजन के माध्यम से कोर्ट में आवेदन पेश करने के संबंध में चर्चा की गई है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश दिया गया है। साथ ही सड़क किनारे के एपिसोडों में हो रहे दोषमुक्ति के लक्षणों की समीक्षा में आवश्यक सुधार विद्यालय आयोजन की अनुशंसा दी गई। सभी गंभीर मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आईके एलिसेला, पुलिस अधीक्षक सहायक डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर त्रिलोक बैसाख, पुलिस कमिश्नर एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एवं संयुक्त अभियोजक सरगुजा कमिश्नर मुकुला शर्मा सहित सभी जिला अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आईके ऐलिसेला, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर त्रिलोक बैसाख, पुलिस कमिश्नर एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एवं संयुक्त अभियोजक सरगुजा कमिश्नर मुकुला शर्मा सहित सभी जिला अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आईके ऐलिसेला, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, पुलिस कमिश्नर पुलिस कमिश्नर त्रिलोक बैसाख, पुलिस कमिश्नर एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी एवं संयुक्त अभियोजक सरगुजा कमिश्नर मुकुला शर्मा सहित सभी जिला अभियोजन अधिकारी मौजूद रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *