आयुष्मान भवः योजना अंतर्गत लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

आमजनों का जांच एवं दवा वितरण किया गया

अम्बिकापुर/भारत सरकार के निर्देशानुसार आयुष्मान भवः योजना का संचालन 13 सितम्बर से प्रदेष भर में किया जा रहा है। सरगुजा जिले में भी आयुष्मान भवः योजना के तहत् कार्यक्रम किया जा रहा है। उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के चिकित्सकों द्वारा इन स्वास्थ्य शिविरों में जाकर आमजनों का निःशुल्क उपचार एवं जांच किया जा रहा है। इसी तारतम्य में राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के तत्वाधान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावापारा में भी आयुष्मान भवः योजना के तहत् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जहां स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, कम्युनिटी मेडिसीन विशेषज्ञ, पैथोलॉजी विभाग सहित कई विशेषज्ञों की उपस्थिति में शिविर का आयोजन कर आमजनों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाईयों का वितरण किया गया।
शिविर को सफल बनाने में विषेषज्ञ डॉ. संतोष एक्का, डॉ दामले, डॉ सूमन सुधा तिर्की, डॉ स्वपनिल, डॉ धिरेन्द्र, डॉ विकास पाण्डेय, डॉ आभा एक्का सहित अन्य चिकित्सकों एवं स्टॉफ की सक्रियता रही। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ विकास पांडेय एवं डॉ आभा तिर्की रहीं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *