महामना पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन के नए भवन के लिए उपमुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन


अंबिकापुर। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय मिशन के नवीन भवन का भूमिपूजन बुधवार को उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा किया गया। इस भवन का निर्माण गांधी स्टेडियम के पास किया जाएगा। इसके लिए उपमुख्यमंत्री ने विधायक मद से 10 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। भवन का निर्माण नगर पालिका निगम, अंबिकापुर द्वारा कराया जाएगा। भूमिपूजन के दौरान 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा, महामना मिशन के अध्यक्ष डीएन द्विवेदी, आरएन अवस्थी, सुरेंद्र गुप्ता, एमएम मेहता, ब्रम्हाशंकर सिंह, डॉ. जीडी सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सैयद अख्तर हुसैन, दुर्गेश गुप्ता, राशिद खान उपस्थित थे।
भाजपा पार्षद ने भवन निर्माण पर की आपत्ति
गांधी स्टेडियम खेल परिसर में विधायक निधि से भवन निर्माण का कार्य कराने की निगम द्वारा तैयारी करने पर भाजपा पार्षद मधूसूदन शुक्ला द्वारा निगम आयुक्त को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई गई है। अपने पत्र में भाजपा पार्षद ने लिखा है कि गांधी स्टेडियम खेल परिसर में वाहन पार्किंग हेतु पूर्व से स्थान कम है, किसी भी खेल प्रतियोगिता के आयोजन में वाहनों के पार्किंग हेतु स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण सड़क पर गाडियां खड़ी होती हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। ऐसे में करोड़ों रुपये की लागत से बने स्टेडियम में यदि किसी बड़े खेल प्रतियोगिता का आयोजन ही नहीं होगा तो इसकी उपयोगिता समाप्त हो जाएगी। ऐसी स्थिति में खेल परिसर के अंदर भवन निर्माण कराना उचित नहीं होगा। उन्होंने परिसर में निर्माण के लिए बिना सामान्य सभा के निर्णय लेने पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी भी नीतिगत विषय पर निर्णय का अधिकार सामान्य सभा को है। उन्होंने खेल के लिए संरक्षित स्थानों को सुरक्षित रखने की मांग की है ताकि भविष्य में असुविधा न हो। उन्होंने कहा है नगर में कई स्थानों पर शासकीय भूमि में सत्ताधारियों के शह पर कब्जा होते चला गया, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *