सरगुजा मिनी गोल्फ की खिलाड़ी शिवानी वर्ल्ड चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा, स्वीडन में 23 अगस्त से आयोजित होगी प्रतियोगिता


अंबिकापुर। सरगुजा मिनी गोल्फ संघ की खिलाड़ी शिवानी सोनी स्वीडन में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में शामिल होने जा रही हैं। प्रतियोगिता 23 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित होगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें सरगुजा से शिवानी सिंह, सूरजपुर से प्रेरणा सिंह, रायपुर से भूपेंद्र प्रसाद, रायगढ़ से वंदना शामिल हैं। राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वीडन में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत से कोच, मैनेजर व खिलाड़ी मिलकर 13 लोग शामिल हो रहे हैं। सभी 19 अगस्त को स्वीडन पहुंचकर इंटरनेशनल कैंप में शामिल होंगे, यहां 23 अगस्त से प्रतियोगिता होगी। सरगुजा जिला से शिवानी सोनी का चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ है। शिवानी सोनी पूर्व में भी कई प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले व राज्य का नाम रोशन की हैं। वे प्रतिदिन गांधी स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में अभ्यास करती हैं। आदित्येश्वर शरण सिंह देव अध्यक्ष सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ, जितेंद्र मिश्रा अध्यक्ष सरगुजा जिला टेबल टेनिस संघ, देवेश शुक्ला लॉन टेनिस संघ, विनीत विशाल जायसवाल, विकास सिंह, प्रमोद सिंह, राजेश सिंह काकू सहित सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने शिवानी सोनी को विदेश जाने व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए अग्रिम बधाई दी। आदित्येेश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि सरगुजा के लिए काफी गौरव की बात है कि जल्द ही सरगुजा को एक मिनी गोल्फ कोर्स बनाया जाएगा। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह को विशेष बधाई दी।

Add.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *