पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी पति को घेराबंदी कर गिरफ्तार की पुलिस


आरोपी ने आपसी विवाद में मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया

अंबिकापुर। थाना सीतापुर एवं विशेष पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने आपसी विवाद के बीच आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर लिया है।
गिरहुलडीह सीतापुर निवासी संपति नागवंशी पति पतिराम नागवंशी 55 वर्ष ने बीते तीन अगस्त को पुलिस थाना सीतापुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका भतीजा कृष्णा नागवंशी बगल में रहता है। तीन अगस्त को अलसुबह उसके भतीजा के घर से लड़ाई-झगड़ा का आवाज आ रहा था। जब वह मौके पर गई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था और कृष्णा नागवंशी अपनी पत्नी लालमुनी नागवंशी के साथ मारपीट कर रहा था। बीच-बचाव करने के लिए वह दरवाजा खुलवाने का कोशिश की, लेकिन वह दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद कृष्णा नागवंशी दरवाजा खोलकर भाग गया। जब वह अपने भतीजा कृष्णा नागवंशी के घर के अंदर गई तो लालमुनी मृत हालत में पड़ी थी। रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस जांच विवेचना के दौरान स्वजन का बयानली और आरोपी की पतासाजी में लगी थी। पुलिस टीम ने इसी क्रम में आरोपी कृष्णा नागवंशी पिता स्व. दिलराम 35 वर्ष निवासी गिरहुलडीह को घेराबंदी कर पकड़ा। उसने पत्नी लालमुनी से वाद-विवाद होने पर आवेश में आकर मारपीट व हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा पुलिस ने बरामद किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, पंकज देवांगन, अभिषेक राठौर शामिल रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *